Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

महाराष्ट्र में पहली बार मिले कोरोना के नए वैरिएंट, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 529 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 325 मरीज ठीक हुए और एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। सक्रिय मामले 2772 हैं। वहीं, एक दूसरी खबर से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यहां पहली बार B.A.4 और B.A.5 वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। राज्य के पुणे जिले में B.A.4 के चार मरीज और B.A.5 के तीन मरीज सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

घर पर ही किया जा रहा है इलाज

उन्होंने बताया कि इन सभी पांचों मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए थे। घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका सहित दुनिया के कई देशों में अप्रैल में ओमिक्रॉन के ये सब वैरिएंट पाए गए थे, लेकिन अब तक राज्य में कोई मामला सामने नहीं आया था।

मरीजों में चार पुरुष और तीन महिलाएं

उन्होंने बताया कि B.A.4 के चार मरीज और B.A.5 के तीन मरीज हैं, इनमें से चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को मिले इन मरीजों में से चार मरीज 50 वर्ष से अधिक उम्र के हैं जबकि दो की आयु 20 से 40 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि एक नौ साल के बच्चे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि छह मरीजों ने टीके की दोनों खुराकें ली हैं, जबकि एक ने बूस्टर शॉट भी ले लिया है। बच्चे का टीकाकरण नहीं हुआ है। अधिकारी ने कहा कि उन सभी में कोविड-19 के हल्के लक्षण थे और घर पर ही आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया गया।

चेक की गई ट्रैवल हिस्ट्री

इन मरीजों के नमूने 4 से 18 मई के बीच लिए गए थे। अधिकारी ने बताया कि जब उनकी ट्रैवल हिस्ट्री चेक की गई तो पता चला कि इनमें से दो ने दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम की यात्रा की थी, जबकि तीन ने केरल और कर्नाटक की यात्रा की थी। अन्य दो रोगियों की हाल-पिलहाल में कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।

दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले रिपोर्ट किया गया था

गौरतलब है कि BA4 और BA5 वेरिएंट को सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जनवरी और फरवरी में रिपोर्ट किया था। तब से दोनों वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी, डेनमार्क आदि सहित यूरोप के कई देशों में कहर मचाए हुए हैं। B.A.4 और B.A.5 ओमीक्रोन के सब-वैरिएंट्स हैं। हाल ही में तमिलनाडु में एक 19 वर्षीय महिला SARS-CoV2 के वैरिएंट BA.4 से संक्रमित मिली थी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वाला एक व्यक्ति हैदराबाद एयरपोर्ट पर बीए.4 वैरिएंट से संक्रमित मिला था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Hair Care Tips: इस मौसम में रखें अपने बालों का खास ध्यान, आज ही अपना लें ये नुस्खें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: माघ माह में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img