- रात को मार्ग से गुजरा ट्रक तो सड़क धसी
- ग्रामीण मान रहे रजवाहा ओवरफ्लो होने का कारण
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: सालों से जिस खिर्वा मार्ग को बनवाने की मांग ग्रामीण कर रहे थे। वह मार्ग एक बरसात भी नहीं झेल पाया। मंगलवार की रात खिर्वा मार्ग उस समय धंस गया जब एक ट्रक उधर से गुजरा। सड़क का कोई छोटा मोटा हिस्सा नहीं कई फुट की सड़क जमीन डोज गई। जिससे इस मार्ग पर संपर्क टूट गया। यानी आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। करोड़ों की लागत से हुए निर्माण के कुछ ही महीनों में हुई इस घटना ने गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।
कंकरखेड़ा वाया खिर्वा बपरसी मार्ग का हाल ही में निर्माण किया गया है। करीब 17 करोड़ की लागत से इस मार्ग का निर्माण हुआ है। मगर यह मार्ग एक बरसात भी नहीं झेल सका। मंगलवार की रात खिर्वा नौवाबाद नया गांव में नवनिर्मित मार्ग धंस गया। इस मार्ग से रात को एक ट्रक गुजरा तो सड़क समेत ट्रक मानो किसी गड्ढे में समा गया। मार्ग का कोई छोटा मोटा हिस्सा नहीं कई मीटर लंबा एक बड़ा गड्ढा बन गया।
नवनिर्मित मार्ग की हालत सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रही है। सड़क धंसने के कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। ग्रामीणों की माने तो यहां से निकलने वाला रजवाहा कई दिन से ओवरफ्लो चल रहा है। सड़क के एक और रजवाहा है तो दूसरी ओर तालाब है। आॅवर फ्लोर रजवाहा से पानी तालाब की ओर जा रहा था। दिन में बारिश होने के बाद हालात और खराब है। जिसके चलते मंगलवार की रात सड़क धंस गई। फिलहाल इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।
नानू मार्ग पर भी यही हुआ था
खिर्वा मार्ग का निर्माण जिस कंपनी ने किया है। उसी कंपनी द्वारा सरधना नानू मार्ग का निर्माण किया गया है। नानू मार्ग भी निर्माण के कुछ दिन बाद धंसना शुरू हो गया था। फाइनल टच देने से पहले नानू मार्ग पर दर्जनभर से अधिक पेंचवर्क करने पड़े थे। मगर अधिकारी अंजान बने बैठे हैं।