जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री राजस्थान के जयपुर दौरे पर हैं। दौरे पर सीएम योगी ने आमेर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। संबोधित करते हुए वह कहते हैं, ‘जिस राजस्थान में पांच साल पहले वसुंधरा राजे के नेतृत्व में हर गांव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं तक विकास पहुंचाने के लिए कदम उठाए गए और कार्यक्रम आयोजित किए गए, उस राजस्थान का इन पांच सालों में क्या हो गया। यह विकास, पर्यटन, रोजगार में यह अब अपराध नंबर 1 बना हुआ है।…यह अब अपराध में नंबर 1 है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: UP CM Yogi Adityanath addresses public meeting at Amber assembly constituency; says, "What Congress didn't do in 55-60 years, PM Modi has done that in only 9 years especially, in these nine years 12 crore poor people got toilets, 4 crore people got… pic.twitter.com/n2YCNeFZO3
— ANI (@ANI) November 20, 2023
सीएम योगी ने आगे कहा कि ”जो काम कांग्रेस ने 55-60 साल में नहीं किया, वो पीएम मोदी ने सिर्फ 9 साल में कर दिखाया, खासकर इन नौ सालों में 12 करोड़ गरीबों को शौचालय मिला, 4 करोड़ लोगों को घर मिला, 4 करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन मिला। 10 करोड़ गरीबों को उज्वला योजना का कनेक्शन मिला।