Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

केरल में बसों की टक्कर, नौ लोगों की मौत, 40 घायल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: केरल में आज सुबह-सुबह दो बसों के बीच भीषण टक्कर में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 40 घायल हो गए। हादसा पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में उस समय हुआ जब दो तेज रफ्तार बस आमने-सामने टकरा गईं। जानकारी के मुताबिक बस एर्नाकुलम के मुलंथुरुथी में बेसलियस स्कूल के छात्रों को लेकर आ रही थी लेकिन पलक्कड जिले के वडक्कनचेरी में केएसआरटीसी की बस से टकरा गई। इस घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई।

कार को ओवरटेक करने के चक्कर में हुई दुर्घटना

पर्यटक बस ने नियंत्रण खो दिया और एक कार को ओवरटेक करते समय केएसआरटीसी बस के पीछे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नियंत्रण खोने के बाद पर्यटक बस पास के दलदल में जा गिरी। हादसा वालयार-वडक्कनचेरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंजुमूर्ति मंगलम बस स्टॉप के पास हुआ।

छात्र, शिक्षक समेत कुल 49 लोग सवार थे

गुरुवार की सुबह लगभग एक बजे के बाद हुई इस दुर्घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 28 अन्य मामूली रूप से घायल हो गए। पर्यटक बस में बस के 41 छात्र, पांच शिक्षक और दो कर्मचारी सवार थे। केएसआरटीसी बस में 49 यात्री सवार थे।

हताहतों की संख्या बढ़ने की संभावना

मृतकों में केएसआरटीसी बस के तीन और पर्यटक बस के पांच यात्री शामिल हैं। छह पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हुई है। मृतकों में त्रिशूर के केएसआरटीसी यात्री रोहित राज (24) और कोल्लम के ओ अनूप (22) और स्कूल कर्मचारी नैन्सी जॉर्ज और वीके विष्णु शामिल हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को पलक्कड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव अलथूर और पलक्कड़ अस्पतालों में हैं। त्रिशूर अस्पताल में 16 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें हरिकृष्णन (22), अमेया (17), श्रद्धा (15), अनीजा (15), अमृता 915), थानश्री (15), हाइन जोसेफ (15), आशा (40), जेनेमा शामिल हैं। (15), अरुणकुमार (38), ब्लेसन (18), एल्सिल (18) और एल्सा (18)।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img