Home Uttarakhand News निपेंद्र चौधरी को आइसीएआर का सदस्य बनाने पर समर्थकों ने किया स्वागत

निपेंद्र चौधरी को आइसीएआर का सदस्य बनाने पर समर्थकों ने किया स्वागत

0
निपेंद्र चौधरी को आइसीएआर का सदस्य बनाने पर समर्थकों ने किया स्वागत

जनवाणी संवाददाता |

लक्सर: केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष निपेंद्र चौधरी को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् का सदस्य मनोनीत किया गया है। आइसीएआर का सदस्य बनाए जाने पर समर्थकों ने लक्सर में उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से निपेंद्र चौधरी को आइसीएआर का सदस्य नामित किया गया। निपेंद्र चौधरी ने इसके लिए कृषि मंत्री व पार्टी नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार निरंतर किसानों के हित में कार्य कर रही है। कृषि सम्मान निधि से लेकर नए कृषि कानूनों से किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए समर्थकों ने कहा कि किसान हितों के लिए कार्य कर रहे निपेंद्र चौधरी को आइसीएआर का सदस्य मनोनीत कर क्षेत्र को सम्मान दिया गया है। वह किसानों के हितों के लिए और अधिक मनोयोग से कार्य करेंगे। पूर्व मंडल महामंत्री मोहित वर्मा, राजेश गुप्ता, सभासद विकास खटाना, सचिन मित्तल, राजेंद्र नाथ मेहंदीरत्ता, अजय शर्मा, राजवीर कश्यप, चंद प्रकाश चांवरिया आदि ने उनका जोरदार स्वागत किया।