- मछुआ समुदाय को एसपी प्रमाण-पत्र जारी करने का मामला
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मछुआ समुदाय को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग की गई है।
मंगलवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के जिलाध्यक्ष दुष्यंत कुमार कश्यप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में शिल्पकार अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र उनकी सभी उप जातियों को देने के लिए अधिसूचना सूची जारी की गई है।
जिसमें कहा गया है कि शिल्पकार जाति नहीं है, जाति का समूह है। यह पिछड़ी जाति में नहीं आते है। अनुसूचित जाति में आते हैं। उसमें तेली, बढ़ाई, लोहार, कुम्हार, प्रजापति शिल्पकार सूची में शामिल हैं।
उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में मझवार, गोड, तुरैहा, बेलदार, कोली के सभी उपजाति केवट, मल्लाह, बिन्द कश्यप, आदि को पिछड़ी जातियों से विलुप्त कर अनुसूचित जाति एक सूची जारी की जाए।
जिसे आसानी से प्रमाण पत्र मिलना शुरू हो सके। यह वादा भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी से किया था, जो वादा भाजपा सरकार भूल गई है। जिससे मछुआ समुदाय निराश और अपेक्षित महसूस कर रहा है।
देशभर में निषाद पार्टी कार्यकर्ता 25 सितंबर को जंतर-मंतर पर अपनी आवाज को सदन तक पहुंचाने के लिए पहुंचेंगे। सभी समस्याओं के समाधान की बात की जाएगी।
इस अवसर पर अनुज कश्यप, अंकुर कुमार, रामगोपाल कश्यप, प्रदीप कश्यप, सतपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।