- बाल दिवस पर निकाली गई रैली में छात्राएं व एनसीसी, एनएसएस के वालंटियर्स भी रहे शामिल
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: ‘‘सहारनपुर की गंगा’’ के नाम से मशहूर रही ऐतिहासिक व आध्यात्मिक महत्व वाली पांवधोई नदी को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से लोगों को जागरुक करने के लिए नगर निगम द्वारा बाल दिवस पर धोबीघाट से पुल दालमण्डी तक एक रैली निकाली गई। नगरायुक्त ने कहा कि नदी की स्वच्छता के लिए 9 नवंबर से शुरु हुआ अभियान 20 दिन चलेगा और नदी की निगरानी के लिए पुलों पर कैमरे लगाए जायेंगे।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बाल दिवस पर स्वच्छता एवं जन जागरुकता रैली की शुरुआत की और पम्फलेट लेकर स्वयं नदी किनारे व्यवसाय करने वाले श्रीचंद, वंशज व दीपक आदि दुकानदारों को नदी का महत्व बताते हुए नदी में कूड़ा न डालने के लिए समझाया। उन्होंने कहा कि कभी यह नदी लोगों के स्नान ध्यान का केंद्र और श्रीराम किश्ती लीला के लिए साफ स्वच्छ रहती थी, हमारा प्रयास है कि जनता के सहयोग से नदी को स्वच्छ कर उसकी अतीत को लौटाया जाए।
उन्होंने कहा कि नदी की स्वच्छता के लिए 9 नवंबर से शुरु हुआ अभियान 20 दिन चलेगा तथा नदी की निगरानी के लिए पांवधोई नदी के सभी पुलों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर कैमरे लगाये जायेंगे, लेकिन शहर के लोगों विशेष कर नदी के आस पास रहने वाले व कॉलोनीवासियों का भी दायित्व है कि वे अपनी इस धरोहर को संरक्षित करने के लिए निगम के अभियान में सहयोग करें और नदी को स्वच्छ रखें।
नगरायुक्त ने बीच बीच में नदी के सफाई अभियान को भी देखा और अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी और सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एनसीसी व एनएसएस के वालंटियर्स के साथ नगर निगम के सफाई निरीक्षकों ने भी टीम बनाकर नदी किनारे रहने वाले लोगों व दुकानदारों को कूड़ा नदी में न डालने तथा दूसरों को कूड़ा न डालने के लिए प्रेरित किया।
रैली में पांवधोई विकास समिति के जयनाथ शर्मा, मनीष कच्छल, कुलभूषण जैन, डॉ पी के शर्मा, डॉ.वीरेन्द्र आज़म, एसी पपनेजा, वीना बजाज, अल्पना तलवार, मुकुन्द मनोहर गोयल, आमिर खां व दीप्ति जौहरी एडवोकेट, पार्षद आशुतोष सहगल, भूरांिसंह प्रजापति व पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी और शिवांग तलवार के अलावा प्रधानाचार्य नेत्रपाल, एनएसएस प्रभारी राजेश कुमार, एनसीसी प्रभारी आकाश व विनोद शर्मा आदि शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त हिन्दू कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राएं, जैन इण्टर कॉलेज, एसबीबीए इण्टर कॉलेज, एसडी इण्टर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के वालंटियर्स तथा एनजीओ आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग व फोर्स के वालंटियर्स रैली में ‘जागो बंधु सबको जगाओ-पांवधोई को स्वच्छ बनाओ’ तथा ‘पॉलीथिन का करें बहिष्कार-पांवधोई की यही पुकार‘ आदि नारों के अलावा हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे। रैली में निगम के पशु कल्याण चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल व इंद्रपाल सहित सभी सफाई निरीक्षक भी शामिल रहे।