जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात की। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोई भी आतंकवादी कहीं भी छिपा हो हमारी सेना उसे खोज निकालेगी और उनको वहां भेजेगी जहां उनको जाना चाहिए।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट बलिदान हो गए। जबकि दो जवान लापता हैं। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर रखा है। तलाशी अभियान जारी है।