- 22 जुलाई तक बारिश होने की है संभावना, मौसम में लगातार हो परिवर्तन
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: जुलाई के महीने में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिसके चलते उमस भरी गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान था कि तेज बारिश होगी। जिसके चलते गर्मी का असर कम होगा, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों यह भविष्यवाणी भी पूरी तरह से फेल साबित होती जा रही है, क्योंकि हल्की बूंदाबांदी के चलते उमस भरी गर्मी का प्रकोप जारी है।
हालांकि वैज्ञानिक आगामी 22 जुलाई तक बूंदाबांदी होने की संभावना जता रहे हैं। राजकीय मौसम वैधशाला पर रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 32.9 एवं न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 92 एवं न्यूनतम आर्द्रता 73 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि बारिश 21.2 मिमी दर्ज की गई।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी साही का कहना है कि 22 जुलाई तक बूंदाबांदी होगी और उमस भरी गर्मी का प्रकोप भी बढ़ेगा। यह गर्मी बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक है। इसलिए इस गर्मी से बचाव जरूरी है और इसके लिए बेहद सतर्कता बरतनी होगी।