Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबिल देने को तैयार नहीं, सुविधाएं चाहिए पूरी

बिल देने को तैयार नहीं, सुविधाएं चाहिए पूरी

- Advertisement -
  • शहर में 2.80 लाख से अधिक संपत्तिया, मात्र 1.61 लाख घरों से मिल रहा जल मूल्य
  • रिकॉर्ड के अनुसार मात्र 1.19 लाख घरों में ही कनेक्शन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहरवासियों को सुविधाएं तो पूरी चाहिए, लेकिन जब उन सुविधाएं के बदले कर चुकाने या अन्य कोई भुगतान करने की बारी आती है तो लोग आंखे चुरानी शुरू कर देते हैं। अब अगर हम यहां शहर में पानी की स्थिति की ही बात करें तो एक ओर नगर निगम लोगों को घर-घर पानी पहुंचाने की बात कर रहा है।

वहीं, दूसरी ओर यहां अगर पानी के बिलों की बात की जाये तो लोगों पानी के कनेक्शनों का भुगतान करने को ही तैयार नहीं है। शहर में दो लाख से अधिक संपत्तियां हैं, लेकिन कनेक्शन मात्र एक लाख के आसपास है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग कितना पानी का बिल जमा कराते हैं।

नगर निगम की ओर से शहरवासियों के लिये अमृत 2.0 योजना शुरू करने की तैयारी है। जिसमें लोगों को घर तक पानी पहुंचाये जाने की तैयारी है। इसके लिये प्रस्ताव तक बन चुका है, लेकिन यहां नगर निगम पानी के कनेक्शनों को लेकर परेशान है। यहां शहर की आबादी की बात की जाये तो वह 20 लाख से भी अधिक आबादी है।

11 9

शहर में संपत्तियों की बात की जाये तो नगर निगम के हिसाब से 2 लाख 80 हजार से अधिक संपत्तियां दर्ज हैं, लेकिन जब बात पानी के कनेक्शन की आती है तो निगम के जल विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार करीब 1 लाख 19 हजार के आस पास संपत्तियों में ही पानी कनेक्शन रिकॉर्ड में दर्ज है।

जिनके यहां पानी के कनेक्शन नहीं है। वह लोग पानी के कनेक्शन लेने को तैयार ही नहीं है। जिससे निगम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है और कई बड़ी योजनाएं शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती है। अब कहीं यही हाल घर पानी पहुंचाने वाली योजना का न हो यही डर भी नगर निगम को है।

वहीं, इस संबंध में महाप्रबंधक, जलविभाग नगर निगम कुमार गौरव का कहना है कि शहर में कई वार्ड ऐसे हैं जहां लोगों ने पानी के कनेक्शन तक नहीं लिये हैं। लोगों को पानी के कनेक्शन लेने के लिये कहा जाता है लेकिन यहां जागरूकता की कमी है जिसके चलते निगम को भी नुकसान होता है। अगर सभी लोग कनेक्शन लें तो इससे निगम के साथ साथ लोगों को भी लाभ पहुंचेगा।

वार्ड-79 समेत कई वार्डों में ले रखे कनेक्शन

शहर के कई वार्ड ऐसे हैं, जहां एक समुदाय भारी संख्या में निवास करता है। निगम के रिकॉर्ड के अनुसार वार्ड-79 भी उन्ही में से है और भी न जाने ऐसे कई वार्ड हैं। जहां इसी प्रकार की आबादी है और शहर के कई वार्डोंे में लोगों ने पानी के कनेक्शन तक नहीं लिये हैं। पानी के कनेक्शन लोगों ने लिये नहीं है, लेकिन वह लगातार पानी का इस्तेमाल करते हैं।

जिस कारण निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचता है। ऐसे में अगर सभी लोग जागरूक हों और वह पानी का कनेक्शन भी लगवाएं तो निगम का तो लाभ होगा ही, लेकिन जहां जहां अभी तक पानी पाइप लाइन नहीं पहुंच सकी है। वहां भी पाइप लाइन पर निगम कार्य शुरू कर सकेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments