- ग्रीन बेल्ट के चारों ओर लगाई रेलिंग, अस्पताल संचालकों ने खड़े कर दिये वाहन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नगर निगम शहर में ग्रीन बेल्टों का निर्माण कर रहा है, लेकिन लोग यहां अवैध कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अभी हाल ही में नगर निगम की ओर से तेजगढ़ी चौराहा से लेकर हापुड़ चुंगी तक ग्रीन बेल्ट बनाई गई है। यहां ग्रीन बेल्ट के दोनों आरे रेलिंग लगाये जाने का कार्य भी शुरू हो गया है, लेकिन यहां अस्पताल संचालकों ने रेलिंग के बीच में ही अवैध कब्जा कर लिया है। यहां वाहन खड़े करने शुरू कर दिये हैं। जिससे ग्रीन बेल्ट पर कार्य रुके हुए हैं।
बता दें कि नगर निगम की ओर से पिछले दो माह से भी अधिक समय से शास्त्रीनगर में ग्रीन बेल्ट बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। यहां तेजगढ़ी चौराहे से लेकर हापुड़ चुंगी तक पहले ग्रीन बेल्ट से अवैध कब्जा हटाया गया, फिर यहां ग्रीन बेल्ट में मिट्टी डलवाकर यहां पर बेल्ट के दोनों ओर रेलिंग लगवाई जा रही है, लेकिन यहां हापुड़ चुंगी के पास स्थित कैपिटल हॉस्पिटल और अर्जुन हॉस्पिटल के सामने ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा हो गया है।
यहां लोगों ने रेलिंग के बीच में ही रास्ता बनाकर ग्रीन बेल्ट पर वाहन खड़े करने शुरू कर दिये हैं। लोग लगातार यहां ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करते जा रहे हैं, लेकिन अधिकारी इस ओर आंखे मूंदे बैठे हैं। इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। जबकि नगर निगम की ओर से हापुड़ चुंगी से ही रेलिंग लगाये जाने का कार्य शुरू हुआ। यह कार्य अभी बस एल ब्लॉक पुल तक ही पहुंचा है, लेकिन इतने टुकड़े में ही तीन जगहों पर ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कब्जा हो गया है।