- 25 सितम्बर से था वांछित
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: वन विभाग की टीम ने कुख्यात वन अपराधी यासीन उर्फ मियां को खैर के अवैध कटान के मामले में गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल कर ली। वन विभाग के जाफराबाद कंपारमेन्ट संख्या 2 से खैर का अवैध कटान करते हुए अपने साथियों सहित आरोपी25 सितम्बर को मौके से फरार हो गया था। उस समय मौके से एक बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन संख्या यूके 07 सी बी 2571 में 26 बोटे खैर की लकड़ी सहित एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किए गए थे।
सोमवार को वन विभाग की टीम ने मुख्य अपराधी यासीन को गिरफ्तार कर विभागीय अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। जिसमें मुख्य अपराधी यासीन ने अपने साथ राहुल पुत्र कृपाल ,मोनू पुत्र परवीन ,भुल्लन पुत्र नामालूम, कमल पुत्र रामपाल, निवासी पूरनपुर गढ़ी थाना नजीबाबाद, सद्दाम पुत्र शमशाद निवासी नथुना वाली, रफी पुत्र आलमगीर निवासी चतरू वाला, ताज पुत्र मूसा निवासी जाफराबाद, गुलाम पुत्र कमी निवासी हल्दुखाता आदि को कटान में शामिल होने की जानकारी दी।वन विभाग की टीम प्रकाश में आए आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी में है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कृष्ण कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय वन अधिकारी, पुष्पेंद्र सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, राजेश शर्मा, वन दरोगा, राम चरण सिंह वन दरोगा शामिल रहे।