Tuesday, October 3, 2023
HomeNational Newsअब सभी रिपोर्ट्स को ऑनलाइन प्रकाशित करेगा चुनाव आयोग, शुरू किया ऑनलाइन...

अब सभी रिपोर्ट्स को ऑनलाइन प्रकाशित करेगा चुनाव आयोग, शुरू किया ऑनलाइन पोर्टल

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को चुनाव आयोग ने एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की। बता दें कि इस पोर्टल के माध्यम से योगदान रिपोर्ट, ऑडिट वार्षिक रिपोर्ट और चुनाव खर्च का विवरण दर्ज करने की सुविधा मिलेगी। सभी राजनीतिक पार्टियों को अपने वित्तीय विवरण की जानकारी इस पोर्टल पर देनी होगी। चुनाव आयोग ने इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत देश में चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए की है।

चुनाव आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर राजनीतिक फंडिंग और खर्च में पारदर्शिता और जवाबदेही मजबूत रखने के लिए सफाई, अवैध फंडिंग पर कार्रवाई और नियमों का अनुपालन शामिल है।

बता दें कि जो राजनीतिक पार्टियां अपने वित्तीय विवरण का ब्योरा नहीं पेश करेंगी, उन्हें इसका लिखित में कारण बताना होगा। साथ ही सीडी और पैन ड्राइव के साथ तय फॉर्मेट में रिपोर्ट फाइल करनी होगी।

दरअसल, जन प्रतिनिधि कानून, 1951 के तहत आयोग समय-समय पर राजनीतिक दलों को वित्तीय विवरण चुनाव आयोग को मुहैया कराना जरूरी है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments