- आगामी 9 अप्रैल से दो सत्रों में प्रतिदिन दिया जाएगा प्रशिक्षण
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कार्यालाध्यक्ष बुधवार को अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों की मतदान की ड्यूटी प्राप्त कराएंगे।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि सभी विभागीय कार्यालाध्यक्षों जाने के लिए 7 अप्रैल को प्रात: 9 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक आहूत की गई है।
उन्होंने समस्त कार्यालयध्यक्ष को निर्देश दिए कि ससमय उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग के मतदान कार्मिकों का ड्यूटी आदेश प्राप्त करके बुधवार की शाम 5 बजे तक संबंधित को वितरित करते हुए प्राप्ति रसीद सह प्रभारी कार्मिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से दो सत्रों में प्रतिदिन प्रात: 10 से दोपहर एक बजे एवं अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण 12 अप्रैल 2021 तक चलेगा। जवाहर नवोदय विद्यालय निकट विकास भवन और डीपीआरसी सभागार प्रशिक्षण स्थल के रूप में चिह्नित किए गए हैं। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।