Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

अब शहर में विभिन्न क्षेत्रों के लिए मिलेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें

  • अब यात्रियों को बेगमपुल के लिए 17 बसें मिलेंगी, जिनके 71 फेरे हर दिन लगाए जाएंगे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ट्रायल की अवधि में सुखद परिणाम सामने आने के बाद बेगमपुल से मेडिकल कॉलेज तक इलेक्ट्रिक एसी बसों का नियमित रूप से संचालन शुरू कर दिया गया है। अब यात्रियों को बेगमपुल के लिए 17 बसें मिलेंगी, जिनके 71 फेरे हर दिन लगाए जाएंगे। एआरएम इलेक्ट्रिक बस सेवा विपिन सक्सेना ने बताया कि नए शेड्यूल में सरधना से बेगमपुल तक अभी 12 बसों के 36 फेरे लगते हैं। उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में इस मार्ग को सरधना से मेडिकल कॉलेज तक विस्तार देने का ट्रायल किया गया। जिसके संतोषजनक परिणाम सामने आए हैं, और यात्रियों ने बहुत राहत महसूस की है।

इसी को देखते हुए अब सरधना से कंकरखेड़ा, बेगमपुल तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों को मेडिकल कॉलेज तक विस्तार दे दिया गया है। यह बसें हापुड़ अड्डा, सोहराब गेट, तेजगढ़ी चौराहा होते हुए मेडिकल कॉलेज तक अप-डाउन कर रही हैं। इन बसों के हर दिन 36 फेरे लग रहे हैं। इसके अलावा मेडिकल से सिटी रेलवे स्टेशन तक चलने वाली पांच बसों में प्रत्येक के सात फेरे लगाए जा रहे हैं। इस प्रकार सरधना और सिटी स्टेशन से मेडिकल को जोड़ने के लिए चलाई जाने वाली 17 बसों के 71 फेरे लग रहे हैं। इससे बेगमपुल आने जाने वाले यात्रियों को अमूमन हर पांच मिनट बाद बस उपलब्ध हो रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल से सरधना के लिए शाम को अंतिम बस का समय 6:40 बजे रखा गया है। यह बस मेडिकल से बेगमपुल पहुंचकर सरधना के लिए 7:10 बजे चलाने का शेड्यूल बनाया गया है। इस मार्ग पर हर मिनट बाद बसें उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ लोहियानगर स्थित डिपो से भैंसाली स्टेशन होते हुए जम्बूद्वीप तक 21 बसों का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक बस चार चक्कर लगाती है।

इनसे बेगमपुल और तेजगढ़ी के बीच पड़ने वाले स्थानों के लिए 84 अप-डाउन फेरे होने के कारण यात्रियों को हर पांच मिनट बाद बस उपलब्ध हो रही है। इस मार्ग पर लोहियानगर आने-जाने वाली बसों के माध्यम से शास्त्रीनगर क्षेत्र के यात्रियों को भरपूर सुविधा मिल सकेगी। एआरएम का कहना है कि नई व्यवस्था से यात्रियों को जहां बस बदलने से छुटकारा मिलेगा, वहीं किराये में भी लाभ मिलेगा।

पांच रुपये अधिक देकर पहुंच सकेंगे मेडिकल तक

इलेक्ट्रिक एसी बस के माध्यम से सरधना से अगर बेगमपुल जाया जाए, तो 40 रुपये किराया लगता है। जबकि सरधना से मेडिकल तक के लिए केवल पांच रुपये अधिक यानि 45 रुपये किराया लिया जाएगा। इसी प्रकार मार्ग में पड़ने वाले स्टैंड में अधिकतर से पांच या 10 रुपये अधिक देकर सीधे मेडिकल तक अप-डाउन किया जा सकेगा। कंकरखेड़ा और बाइपास से बेगमपुल के 20 रुपये और मेडिकल के 30 रुपये बतौर किराया लिए जाएंगे।

गर्मी ने छुड़ाए एसी बसों के पसीने

इन दिनों भीषण गर्मी के बीच 43 डिग्री तक पहुंचे पारे ने एसी बसों के पसीने छुड़ा रखे हैं। लोहियानगर डिपो से मिली जानकारी के अनुसार हर दिन करीब पांच बसों के एसी फेल हो जाने के कारण उनका संचालन बंद करके डिपो बुलवाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पारा अधिक होने के साथ-साथ बसों में लगे सफेद पारदर्शी शीशों से होकर धूप बस के अंदर प्रवेश कर जाती है। ऐसे में बस के अंदर चलाए जा रहे एसी के बावजूद यात्री राहत महसूस नहीं कर पाते। इसका कारण एसी में आने वाली छोटी-छोटी खामियां भी होती हैं। एआरएम विपिन सक्सेना का कहना है कि गर्मी का मौसम देखते हुए संचालन कंपनी के तकनीकी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img