जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष विभाग ने योजना बनाई है कि वह जीएसएलवी एमके3 और एसएसएलवी का निर्माण पूरी तरह भारतीय उद्योगों के जरिए करवाए।
विभाग की वाणिज्यिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के अनुसार पीएसएलवी निर्माण के लिए पहले ही 3 आवेदन आ चुके हैं।
पीएसएलवी के पूर्ण निर्माण के लिए मांगे गए प्रस्ताव के बाद यह आवेदन एचएएल व एलएनटी, बीईएल अडानी व बीईएमएल और भेल द्वारा दिए गए हैं।
एनएसआईएल के अध्यक्ष व महानिदेशक राधाकृष्णन डी के अनुसार इन आवेदनों का तकनीकी व वित्तीय मूल्यांकन हो रहा है। 2 महीने में यह काम पूरा हो जाएगा और किसी एक आवेदक की निविदा स्वीकार कर करार किया जाएगा।
जिस कंपनी का आवेदन स्वीकार होगा वह पांच पोलर सैटलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) बनाएगी। इसके बाद जियोसिंक्रोनस सैटलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी) एमके3 के निर्माण के लिए भी इसी प्रकार से आवेदन मंगवाए जाएंगे। राधाकृष्णन ने उम्मीद जताई कि यह काम इस वर्ष के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा। एजेंसी
अंतरिक्ष औद्योगीकरण में मदद देंगे एसएसएलवी
एनएसआईएल अब स्मॉल सैटलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलवी) पर भी अपनी भारतीय सहयोगी कंपनियों के जरिए काम शुरू करेगा।
इसकी पहली उड़ान इसी वर्ष के आखिर तक होने की उम्मीद है। इसरो का मानना है कि एसएसएलवी का निर्माण अंतरिक्ष उपग्रह उद्योग के लिहाज से सबसे माकूल रहेगा।
अमेठी में 50 वर्षों तक गांधी परिवार के राज के बाद भी विकास नहीं : ईरानी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को गांधी परिवार पर अमेठी के अधूरे विकास को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अमेठी में गांधी परिवार ने 50 वर्षों तक वहां की सेवा नहीं की बल्कि वहां पर शासन किया।
ईरानी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध गैर सरकारी संगठन देसीय सेवा भारती की पहल ‘सेवासमर्पण’ का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करना था।
लेकिन सुबह के समय इंटरनेट कनेक्शन की समस्या की वजह से संगठन के सम्मेलन में शामिल नहीं हो सकीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, मैं अमेठी के अंदरूनी इलाकों में थी, वहां के कुछ गांवों में नेटवर्क कनेक्टिविटी एक चुनौती है।
कई लोगों ने यह मान लिया था कि गांधी परिवार ने इस निर्वाचन क्षेत्र की सेवा नहीं बल्कि पांच दशक तक इस पर शासन किया इसलिए यहां किसी बुनियादी ढांचे की आवश्यकता नहीं होगी।
ईरानी ने कहा, हालांकि, आपसे (सेवा भारती) जुड़ने के लिए आज जो संघर्ष करना पड़ा उससे आपको पता चल ही गया होगा कि उनके (गांधी परिवार) नेतृत्व में उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास प्रत्येक परिवार तक नहीं पहुंचा।
टीकाकरण का ग्राफ साझा कर राहुल का सरकार पर तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भाजपा और केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हुए टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर टीकाकरण का ग्राफ साझा कर लिखा ‘इवेंट खत्म’!
उनके कहने का अर्थ था कि पीएम मोदी के जन्मदिन के आसपास होने वाले कार्यक्रम के बाद टीकाकरण की संख्या में कमी आई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को देश में ढाई करोड़ लोगों को टीकाकरण किया गया, जो अब तक किसी एक दिन में सबसे ज्यादा हुए टीकाकरण का रिकॉर्ड है।