Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

अब मुगल गार्डन की भी बदल गई पहचान, इस नाम से जानेगी दुनिया

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया है। अब इसे ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा। आपकों बता दें राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अपनी सुंदरता के लिए काफी चर्चित है। इससे पहले दिल्ली में स्थित कई मुगल शासकों के नाम पर बनी सड़कों का भी नाम बदल दिया था। औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था।

राष्ट्रपति भवन से एक बयान जारी कर के बताया गया है कि इस साल 31 जनवरी 26 मार्च तक जनता के लिए अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) खुला रहेगा। इसके बाद 28 मार्च को सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांग जनों के लिए खोला जाएगा। वहीं 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए गार्डन खुला रहेगा।

गौरतलब है कि अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 तरह के खूबसूरत ट्यूलिप के फूल हैं. गार्डन जल्द ही आम लोगों के लिए खुल दिया जाएगा। इस गार्डन में ट्यूलिप और गुलाब के फूल सबसे ज्यादा लोगों के आकर्षण के केंद्र
होते हैं।

अब ऑनलाइन पास के जरिए मिलेगी एंट्री

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि है कि अमृत उद्यान में उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत होगी, जो लोग ऑनलाइन बुकिंग के जरिए पास लेकर आएंगे। बयान में ये भी बताया गया कि सुरक्षा कारणों से चलते वॉक-इन एंट्री की सुविधा नहीं होगी। गौरतलब है कि पिछले साल भी वॉक-इन एंट्री की सुविधा नहीं थी।

आपको बता दें कि मुगल गार्डन कई हिस्सों में बंटा है। इसमें रोज गार्डन के साथ ही बायो डायवर्सिटी पार्क, हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई, न्यूट्रीशियन गार्डन और बायो म्यूजिकल फाउंटेन, सनकीन गार्डन, कैक्टस गार्डन, फ्यूल पार्क भी है। अब इन सभी गार्डन्स को अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोग गंभीर

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: सोमवार की सुबह अचानक तीन वाहन...

Dharmendra: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, लिखा- आज का दिन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img