Tuesday, March 18, 2025
- Advertisement -

अब वाहन डीलरों को करना पड़ेगा इंतजार

  • गणेश चतुर्थी और त्योहारी सीजन में बोहनी अपेक्षाकृत कम रहने से डीलर नाखुश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आज से श्राद्ध शुरू होने से अब वाहन डीलरों को लगभग 25 दिन तक ग्राहकों का इंतजार करना पडेÞगा, क्योंकि हिन्दू धर्म के अनुसार श्राद्ध में कोई नया कार्य शुरू नहीं किया जाता है। वाहन बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बावजूद वाहनों के प्रति ग्राहकों का आकर्षण लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

देश में दो साल कोरोनाकाल के समय अगर नजर अंदाज भी कर दें तो भी लगातार बढ़ रहीं र्इंधन की कीमतों के बावजूद आॅटोमोबाइल कम्पनियों का जादू ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि इस साल अगस्त में पिछले साल के मुकाबले वाहन बिक्री अपेक्षाकृत कुछ अधिक हुई है। हालांकि इस वृद्धि से कई वाहन डीलर संतुष्ट नहीं हैं।

भारत कई आॅटोमोबाइल कम्पनियों के लिए पहले से ही पसंदीदा बाजार माना जाता है। यहां वाहनों की अच्छी खपत है। वाहन बाजार के जानकार बताते हैं कि वाहनों को लेकर यहां के लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि र्इंधन की कीमतों में वृद्धि के चलते लोगों ने भले ही र्इंधन वाले वाहनों का प्रयोग कम कर दिया हो, लेकिन सीएनजी आधारित एवं इलेक्ट्रिÑक वाहनों के प्रति उनका रुझान बढ़ा है।

फेडरेशन आॅफ आॅटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में अगस्त माह में हुई वाहनों की कुल खुदरा बिक्री में पिछले साल अगस्त के मुकाबले इजाफा हुआ है। रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2021 में कुल 14 लाख 4 हजार 704 वाहनों की बिक्री हुई थी। जबकि इस साल अगस्त में कुल 15 लाख 21 हजार 490 वाहन बिके।

यह बिक्री पिछले साल अगस्त के मुकाबले लगभग सवा आठ प्रतिशत अधिक है। इस साल अगस्त में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में भी साढेÞ आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। फाडा की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा बिक्री तिपहिया वाहन खंड में दर्ज की गई। पिछले साल अगस्त में जहां इस खण्ड में कुल 56 हजार 313 वाहन बिके थे वहीं इस साल अगस्त में इनकी संख्या बढ़कर 67 हजार 158 हो गई।

हालांकि वाहन बिक्री में इस अगस्त आठ प्रतिशत से ऊपर की वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन इसके बावजूद अधिकतर डीलर इससे ना खुश हैं। दरअसल, इन डीलरों को उम्मीद थी कि कोरोनाकाल खत्म होने के बाद इस बार त्योहारी सीजन के शुरुआती दौर से ही आॅटोमोबाइल के क्षेत्र में बूम दिखेगा जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।

वाहन डीलन इस वृद्धि को बेहद मामूली मानते हैं। अब फिलहाल यह डीलर नवरात्र, दशहरा व दीपावली का इंतजार कर रहे हैं। इनका मामना है कि पिछले दो साल की कमी इस साल पूरी होने की वो उम्मीद लगाए बैठे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rang Panchami: रंग पंचमी कल, इस दिन करें ये सरल उपाय, जाग जाएगा सोया हुआ भागय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Rang Panchami: रंग पंचमी का पर्व कल, जानें पूजा विधि, महत्व और कथा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img