- पारा पहुंचा 36 डिग्री पर, शहरवासी हुए हलकान
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: गर्मी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सितंबर के महीने में उमस के साथ चिलचिलाती धूप का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। उमस बढ़ने के कारण लोेगों में बीमारी का प्रकोप भी बढ़ रहा है। गर्मी जिस तरह से पड़ रही है। उससे साफ जाहिर हो रहा है कि जून जुलाई के महीने में इस तरह की गर्मी पड़ती है। सितंबर के महीने में अमूमन एसी और कूलर बंद हो जाते थे, लेकिन इस बार तो इस महीने में एसी लगातार चल रहे हैं।
मौसम में गर्मी का होना बीमारी को बढ़ा रहा है। ऐसे में इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए चिकित्सक भी चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने से परहेज रखने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि मौसम वैज्ञानिक कह रहे हैं कि अभी मौसम में बदलाव जरूर होगा। शुक्रवार को राजकीय मौसम वैधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम आर्द्रता 81 एवं न्यूनतम आर्द्रता 56 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि मौसम में जिस तरह से गर्मी का असर बढ़ रहा है। उससे साफ संकेत मिल रहे है कि अभी यह प्रकोप 15 सितंबर तक रहेगा। क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग सिस्टम में गड़बड़ी होने के कारण मौसम में गर्मी का असर बना हुआ है।
सितंबर के महीने में अमूमन गर्मी का प्रकोप कम हो जाता है, लेकिन इस बार गर्मी का प्रकोप अधिक देखने को मिल रहा है। इसलिए इस मौसम में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए चिलचिलाती धूप में घर से बाहर निकलने में परहेज जरूर रखे।