Friday, September 19, 2025
- Advertisement -

अब इन्हें कौन समझाए ?

  • यातायात नियमों की हो रही अनदेखी, पुलिस की कार्रवाई का नहीं है कोई खौफ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पुलिस की कार्रवाइयों से बेखौफ नौजवान शहर की सड़कों अक्सर स्टंटबाजी करते देखे जा सकते है। ये नौजवान न केवल अपनी जान के साथ बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालने से गुरेज नहीं करते है। बाइक पर दो लोगों के बैठने की जगह होती है,

लेकिन गलती से भी कोई तीसरा बाइक बैठ जाए और यातायात पुलिस की नजर में आ जाएं तो जुर्माना भरना पड़ेगा, लेकिन शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां यातायात नियमों को नजरअंदाज कर एक बाइक पर एक, दो नहीं बल्कि चार छात्र सवार होकर शहर भर में बेखौफ घूम रहे हैं।

शासन के आदेश पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह में नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इससे वाहन स्वामी नियमों को तोड़ रहे हैं। गुरुवार को शहर में बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए वाहन चालक फर्राटा भरते रहे। ऐसा लगता है कि शहर में वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस का कोई डर नहीं है।

यातायात नियमों की उड़ रही धज्जियां

बाइक चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जहां दोपहिया वाहन चालक एक बाइक में चार छात्र सफर कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन के लाख दावों के बाद भी बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों पर लगाम नहीं लग पा रही है। शहर की सड़कों पर फर्राटा भर रहे दोपहिया वाहन नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर रहे हैं तो कई बाइक सवार हेलमेट को पहनने के बजाय वाहन में लटकाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। एक बाइक में दो-तीन लोग ही नहीं अब चार-चार लोग बाइक पर सफर कर रहे हैं।

यातायात नियमों का नहीं हो रहा पालन

एनएच-58 पर बाइक दुर्घटना में कई युवक की जान चली गई थी। हेलमेट नहीं पहनने की वजह से कई युवक दुर्घटना का शिकार हुआ है। बावजूद इसके अभी भी तमाम लोग बगैर हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चला रहे हैं।

हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और बगैर हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा कर रहा है। इसके बाद भी कई बाइक सवार यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

छात्राओं को पढ़ाया जाता है नियमों का पाठ

स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभिभावकों से भी नाबालिगों को दोपहिया वाहन नहीं देने की अपील की जा रही है। बीते एक साल में पुलिस प्रशासन ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा बीते वर्ष बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले चालकों का चालान काटकर जुमार्ना वसूला गया है।

खा ली है न सुधरने की कसम

शहर की सड़कों पर फर्राटे भरते स्टंटबाजी करने वाले युवकों और स्कूली छात्रों पर पुलिस लाख कार्रवाई कर ले, लेकिन इन्होंने नहीं सुधरने की कसम खा रखी है। ताजा मामला शहर के एक स्कूल के सामने का है, जहां एक बाइक पर चार छात्र सवार होकर सड़क पर स्टंटबाजी करते दिखे।

जिसमें यातायात नियमों की खुलेआम उल्लंघन कर बेखौफ ये सभी स्कूली छात्र बाइक पर सवार होकर शहर में तफरी करते देखे जा सकते है। जिस वजह से दुर्घटना होने का खतरा लगातार क्रांतिधरा की सड़कों पर बना हुआ है। जबकि सड़क हादसों का भी ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। शायद ही कोई दिन ऐसा न जाता हो जहां हादसों से सड़कें खून से लाल न हो।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सचिन की राह में बारिश की बूंदे, 40 सेमी से रह गया पदक

खेकड़ा निवासी सचिन यादव से टोक्यो में थी पदक...

खेकड़ा की पगडंडियों से निकला भविष्य का ‘सितारा’

साढ़े छह फीट हाइट के सचिन यादव बनना चाहते...

मेडल नहीं, जीत लिया देशवासियों का दिल, खुशी की लहर दौड़ी

-खेकड़ा की पट्टी अहिरान निवासी और यूपी पुलिस के...

TRP Week 36: टीआरपी की जंग, ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ में कड़ी टक्कर, कौन बना नंबर वन?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Aryan Khan: शाहरुख खान की होने वाली बहू कौन? आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनी प्रीमियर की स्टार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img