नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी लिमिटेड) ने डिप्लोमा ट्रेनी एवं आर्टिसन ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है।
एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा एनटीपीसी भर्ती 2023 के तहत कुल 50 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं, जिनमें 18 पद डिप्लोमा ट्रेनी तथा 32 पद आर्टिसन ट्रेनी के शामिल हैं।
इच्छुक उम्मीदवार इस एनटीपीसी वैकेंसी 2023 के लिए एनटीपीसी रिक्रूटमेंट पोर्टल की अधिकृत वेबसाइट www.ntpccareers.net के माध्यम से 15 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एनटीपीसी वैकेंसी 2023 के लिए पात्रता मापदंड
शैक्षिक अर्हता
डिप्लोमा ट्रेनी पोस्ट के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ प्रासंगिक इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक नियमित डिप्लोमा।
आर्टिसन ट्रेनी पोस्ट के लिए: किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास और नियमित प्रासंगिक ट्रेड में पूर्णकालिक आईटीआई पाठ्यक्रम (एनसीवीटी/ एससीवीटी द्वारा अनुमोदित)।
आयु सीमा (15 सितम्बर 2023): उम्मीदवार की अधिकतम आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इस नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती 2023 में उक्त ट्रेनी पदों पर प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवारों का योग्यता परीक्षण, तकनीकी परीक्षण और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क:
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन शुल्क: 300/-
एससी/एसटी, पीएच, भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला अभ्यर्थियों को पंजीकरण शुल्क में छूट दी गयी है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ntpccareers.net पर जाएं।
होमपेज पर करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
एनटीपीसी वैकेंसी 2023 पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आगे के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।