- गांवड़ी में लगेगा कूड़ा निस्तारण प्लांट, जनप्रतिनिधियों ने पूजा-अर्चना कर किया शुभारंभ
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नवरात्र के सांतवे दिन नगर निगम ने गांवड़ी में कूड़ा निस्तारण प्लांट की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया। हालांकि इस कार्यक्रम में प्लांट लगाने वाली संस्था एनटीपीसी के एक भी अधिकारी का शामिल न होना चर्चा का विषय बना रहा। महानगर में रोजाना लगभग 1200 मैट्रिक टन कूड़ा निकलता है। मात्र तीन सौ टीडीपी का कूड़ा निस्तारण प्लांट लगा होने के कारण लोहियानगर और मंगतपुरम में कूड़े के पहाड़ बहुत ऊंचे हो गए हैं। गत तीन अक्टूबर को ताजे कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम ने एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लि. के साथ अनुबंध किया।
इस अनुबंध के तहत नगर निगम एनटीपीसी को गांवड़ी में 30 वर्ष के लिए 15 एकड़ भूमि नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा। एनटीपीसी उक्त भूमि पर करीब तीन सौ करोड़ की लागत से 900 टीडीपी का कूड़ा निस्तारण प्लांट दो वर्ष के अंदर लगाएगा। एनटीपीसी ताजे कूड़े से रोजाना लगभग तीन सौ टन हरित कोयला तैयार करेगा। जिससे बिजली बनाई जाएगी। नगर निगम कूड़े को छांटकर माउसचर निकालकर एनटीपीसी को देगा, इसके लिए करीब तीस करोड़ रुपये की मशीन नगर निगम को लगानी पड़ेगी।
बुधवार की शाम गांवड़ी में एनटीपीसी के कूड़ा निस्तारण प्लांट की स्थापना के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यूं तो नगर निगम के अधिकारियों से लेकर प्रशासन में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे भी शामिल हुर्इं, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई, सांसद अरुख गोविल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज व भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज शामिल हुए, लेकिन प्लांट की स्थापना करने वाली संस्था का कोई अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ, जो चर्चा का विषय रहा।
जनप्रतिनिधियों के भाषण के बाद विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। इसके बाद सांसद अरुण गोविल ने शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने शिलापट का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में नगरायुक्त सौरभ गंगवार, अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार, अपर नगरायुक्त ममता मालवीय, चीफ इंजीनियर देवेन्द्र कुमार, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह, पार्षद राजीव गुप्ता काले, संदीप रेवड़ी, विक्रांत ढाका, संजय सैनी, कुलदीप कीर्ति, फजल करीम आदि पार्षद मौजूद रहे।
बैठक में थे एनटीपीसी अफसर, इसलिए नहीं आए: मेयर
महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि उन्होंने पिछले महापौर के कार्यकाल में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने का प्रयास किया था, अनुबंध भी हुआ, पर कुछ अधिकारियों की निष्क्रियता की वजह से प्लांट नहीं लगाया जा सका और मामला कोर्ट में चला गया। उन्होंने कहा कि आज एनटीपीसी के अधिकारी दिल्ली में बैठक के कारण कार्यक्रम में नहीं आए।
अड़ंगा डालने वाले अफसरों की खैर नहीं: वाजपेई
भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने चेतावनी दी कि यदि इस बार प्लांट की स्थापना में किसी भी अधिकारी ने अड़ंगा डाला तो उसकी खैर नहीं होगी। यह कूड़े से निजात दिलाने के लिए अच्छी पहल की जा रही है। यह योजना वरदान साबित हो, इस सोच के साथ कार्य करने की जरूरत है।
प्रभु श्रीराम की कृपा से लगाया जा रहा प्लांट: गोविल
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल ने कहा कि पहले जब मेरठ आया था तो यहां गंदगी नजर आई। मैंने तभी इसे सफाई के क्षेत्र में इंदौर जैसा बनाने को सोचा। इसके लिए महापौर के साथ बात की। उन्होंने मेरठ में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगवाने का आग्रह किया। प्रयास किया गया, तो प्रभु श्रीराम की कृपा हुई और आज प्लांट की स्थापना के लिए भूमि पूजन हो गया।
बचपन में कूड़ा नजर नहीं आता था: अमित
कैंट विधानसभा क्षेत्र के कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि बचपन में हमें कूड़ा नजर नहीं आता था। लोग गहरे में कूड़ा इकट्ठा करते थे। यहां से खत्ते पर कूड़ा डाला जाता था। इस प्लांट से कूड़े से जहां हरित कोयला तैयार होगा, जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सकेगा, वहीं गैस भी तैयार की जा सकेगी। जिससे लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सकेगा।
कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाना गर्व की बात: धर्मेंद्र
विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि मेरठ में कूड़ा निस्तारण प्लांट की स्थापना गर्व का विषय है। इस प्लांट के लगने से महानगर में कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी।
प्रयास का होता है परिणाम: ऋतुराज
भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने कहा कि कूड़ा निस्तारण प्लांट की स्थापना के लिए पूर्व में भी महापौर ने बहुत प्रयास किए। अब आकर प्रयास सफल हुआ। जीवन में हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए, क्योंकि प्रयास करने का परिणाम मिलता है।