जनवाणी संवाददाता |
खेकड़ा: औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान हसनपुर मसूरी के नेतृत्व में कौशल विकास योजना के अंतर्गत लखनऊ से आई टीम ने क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक व मोबाइल वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। उन्होंने युवाओं को कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर रोजगार प्राप्त करने का आहवान किया।
शनिवार को संस्कृति सेवा संस्थान की एक टीम लखनऊ से क्षेत्र में पहुंची। यहां पहुंचकर उन्होंने ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान हसनपुर मसूरी के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक व मोबाईल वेन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्होंने बताया कि कौशल विकास योजना के माध्यम से युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही खुद का रोजगार भी कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत ये प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत युवा इलेट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मशिनिष्ट, मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन, टर्नर, फैशन डिजायनिग, ड्रेस मेकिंग, ब्यूटीशियन इंटरनेट आफ थिंगस का प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते है। उन्होंने युवाओं से इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने का आहवान किया। इस अवसर पर आईएमार मैनेजर मनोज कुमार, कुलदीप गुप्ता, टीम लीडर मनोज कुमार, अजीत कुमार, सन्तोष कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, पूजा आदि मौजूद रहे।