बॉलीवुड में खूब नाम कमा चुकी एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन, ट्रेंड सिंगर और एक्ट्रेस हैं। वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट ‘नूरानी चेहरा’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर ली है। यह पंजाबी में बनी ‘काला शाह काला’ का हिंदी रीमेक है। 2005 में नूपुर ने अपना पहला गाना ‘बेकरार करके…. गाया था।
उसके बाद उन्होंनें ‘तेरी गलियों में….’ गाया जिसे यू टयूब पर सबसे ज्यादा लाइक्स मिले। रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ का गीत ‘जनम जनम…’ भी उन्हें गाने का अवसर मिला। नूपुर सेनन फिल्मों में आने के पहले कुछ म्यूजिक वीडियोज भी कर चुकी हैं, जिन्हें काफी अधिक पसंद किया गया था।
अक्षय कुमार के साथ ‘फिलहाल 1’ और ‘फिलहाल 2’ जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी वो नजर आ चुकी हैं। नूपुर का कहना है कि पहली ही फिल्म में वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे स्टार के साथ काम करके खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हैं। वह एक शानदार अभिनेता हैं, उनके साथ काम करते हुए काफी आसानी महसूस हुई।