Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

33 ग्राम प्रधानों को दिलाई गई शपथ

जनवाणी संवाददाता |

बिनौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुये ग्राम प्रधानों व ग्राम सभा सदस्यों को मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय बिनौली से बीडीओ राहुल वर्मा ने ऑनलाईन वीडियो कॉलिंग के जरिये  उनके कर्तव्यों व अधिकारों की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के दौरान बिनौली से प्रधान रेनू धामा, मवीकलां में चिंता रानी, बरनावा से फिरोज, रंछाड से अंतुलत,  बिजवाड़ा से शिवानी, दादरी से वीरेंद्र सिंह, शेखपुरा से तैयबा, पिचोकरा से शगुप्ता प्रवीन, तमेलगढ़ी से नीलम, तेड़ा से निधि शर्मा, सिरसली से धर्मेंद्र तोमर सहित 33 ग्राम प्रधानों ने अपने अपने ग्राम पंचायत सचिवालयों से बीडीओ बिनौली राहुल वर्मा को ऑनलाईन वीडियो कॉलिंग की। बीडियो ने उन्हें उनके कर्तव्यों व अधिकारों का सत्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के दौरान तहसीलदार प्रदीप कुमार, बीईओ सतीश शर्मा, एडीओ पंचायत रनधोल सिंह सचिवालयों पर रविंद्र यादव, अनिलमान, विकास सहरावत, आलोक, परविंद्र, कुबेर सिंह, अंकुर भरद्वाज आदि ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

20 ग्राम पंचायतों की नही हुई शपथ

बीडीओ बिनौली राहुल वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम पंचायत गलेहता, हजूराबाद गढ़ी, केडवा, फजलपुर, तितरोदा, सिरसल दरकावदा, जिवाना गुलियांन, बेगमाबाद गढ़ी, निरपुडा, धनोरा टीकरी, दाहा, झुण्डपुर, खफराना, इदरीशपुर, मांगरोली, रहतना, आदमपुर, कान्हड़, सूजती, माखर में ग्राम सभा सदस्यों का कलाम दो तिहाई से कम रहा है जिस कारण इन ग्राम पंचायतों में शपथ नही दिलाई गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Hair Care Tips: इस मौसम में रखें अपने बालों का खास ध्यान, आज ही अपना लें ये नुस्खें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: माघ माह में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img