Sunday, January 12, 2025
- Advertisement -

योगी का दौरा रद, अफसरों ने ली राहत

  • मेडिकल प्रशासन ने रात भर जाग कर किया था तमाम वार्डों को अपडेट, लेकिन धरी रह गई तैयारियां
  • सीएम योगी को आज आना था मेडिकल के सुपर स्पेशियलिटी के लोकार्पण को
  • तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सांसद के निकलते ही लखनऊ से पहुंचा फैक्स

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सीएम का दौरा रद होने की खबर क्या पहुंची अफसरों के चेहरों की चमक लौट आयी। लखनऊ से आए कार्यक्रम निरस्त होने के फैक्स के बाद तैयारियों में लगे अफसरों ने भी राहत की सांस ली। सीएम योगी आदित्यनाथ को आज मेडिकल में 150 करोड़ की लागत से बनवाए गए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करने को आना था।

सुबह 12 बजे तक भी उनका कार्यक्रम निश्चित था, लेकिन बाद में मुख्य मंत्री कार्यालय लखनऊ से आए एक फैक्स में अपरिहार्य कारणों से सीएम का दौरान निरस्त किए जाने की खबर मिली तो अधिकारियों की जान में जान आयी। सीएम के दौरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग या मेडिकल ही नहीं बल्कि प्रशासन के दूसरे विभागों के अधिकारी भी मेडिकल में ही डेरा डाले हुए थे।

05 10

सीएम के आगमन का कार्यक्रम शुक्रवार की देर शाम यहां पहुंचा था। कार्यक्रम पहुंचते ही तमाम आला अफसरों की गाड़ियां मेडिकल की ओर दौड़ने लगी। मेडिकल प्रशासन भी सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर अलर्ट मोड़ पर आ गया। सीएम के कार्यक्रम में सिर्फ सुपर स्पेशियलिटी के लोकार्पण की बात लिखी थी।

इसके बाद भी मेडिकल प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों ने रात भर में मेडिकल के सभी वार्डों को अपडेट करना शुरू कर दिया। सफाई व्यवस्था से लेकर मरीजों के बेड पर साफ सुथरी चादरें, टॉयलेट व कैंपस में सफाई आदि में जुट गए। मेडिकल अफसरों की पूरी रात जाग कर कटी। दिन निकलते ही कुछ समय के लिए तो जरूर घर गए, लेकिन फिर भाग कर कैंपस पहुंच गए।

04 10

सांसद पहुंचे जायजा लेने

सीएम के आगमन के मद्देनजर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व भाजपा के दूसरे बडेÞ नेताओं के साथे तैयारियों का जायजा लेने मेडिकल पहुंचे। उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की तैयारियों के मद्देनजर मेडिकल प्राचार्य, सीएमएस व दूसरे बडे अफसरों से जानकारी ली।

नहीं पहुंच सके विधायक

सीएम के आगमन के मद्देनजर दक्षिण विधायक सोमेन्द्र तोमर को भी मेडिकल पहुंचना था, लेकिन जब वह आने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान उन्हें सीएम के कार्यक्रम के निरस्त होने की खबर मिली और वह भी नहीं पहुंच सके। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के जाने के बाद लखनऊ से कार्यक्रम निरस्त होने का फैक्स पहुंचा। फैक्स की जानकारी जब मेडिकल प्रशासन के अधिकारियों को लगी तो उन्हें एकाएक पहले तो विश्वास नहीं हुआ। बाद में जब पता चला कि सीएम नहीं आ रहे हैं तो सभी तेजी से अपने कक्षों की ओर लपके।

ये की गयी तैयारियां

सीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियों की यदि बात की जाए तो सुपर स्पेशियलटी को चमकाने के अलावा मेडिकल में जहां जहां पसरी गंदगी संक्रमण की संवाहक बनी थी वो तमाम जगह साफ कर दी गयीं। गेट पर पानी भरता था, उसको भी साफ किया गया। जलभराव न हो ऐसी व्यवस्था की गयी।

अन्य वार्ड में भी तमाम इंतजाम चाक चौबंद कर दिए गए। पता नहीं कब कहां को सीएम निरीक्षण को पहुंच जाएं। जिन रास्तों से होकर सीएम को गुजरना था, उन्हें चमका दिया गया। कार्यक्रम भले ही निरस्त हो गया हो, लेकिन इस बहाने मेडिकल की गंदगी जरूर साफ हो गयी।

ये कहना है प्राचार्य का

मेडिकल प्राचार्य डा. ज्ञानेन्द्र कुमार का कहना है कि सीएम के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं। सुपर स्पेशियलटी के लोकार्पण यदि सीएम के हाथों होता तो बहुत अच्छा था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह नहीं आ सके।

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में नहीं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

मेडिकल सुपर स्पेशियलटी हॉस्पिटल जिसका लोकार्पण करने को सीएम को आना था उसका खुद का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक नहीं है। मेडिकल का जो पुराना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ब्वॉयज हॉस्टल के पीछे बना हुआ है, उसी से सुपर स्पेशिलटी के पाइप को जोड़ दिया गया है। जबकि जानकारों का कहना है कि प्रोजेक्ट में सुपर स्पेशियलटी के अलग से वाटर ट्रीटमेंट प्लान का उल्लेख है।

ऐसा कैसे हुआ और किस अफसर से ऐसा करने दिया यह जांच का विषय हो सकता है, लेकिन यदि मेडिकल के पुराने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की यदि बात की जाए तो उसकी क्षमता को लेकर भी सवाल हैं। पता चला है कि वह भी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहा है।

जिसकी वजह से कैंपस का पानी सीधे काली नदी में जाकर गिर रहा है। काली नदी में गिरने वाला मेडिकल कैंपस का पानी पहले से बीमार काली नदी को और भी ज्यादा बीमार कर रहा है। साल 1965 में मेडिकल की स्थापना की गयी थी, लेकिन इतने साल बाद भी इस संबंध में समुचित कार्य नहीं किया जा सका।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bhooth Bangla: भूत बंगला मे हुई इस अभिनेत्री की एंट्री, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

युवा शक्ति को संदेश देते विवेकानंद

नृपेंद्र अभिषेक नृप स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा...

बचने लायक वायरस

हेमलता म्हस्के पांच साल पहले मुकुट की शक्ल के वायरस...
spot_imgspot_img