Home Uttarakhand News Haridwar चार धाम यात्रा: ऋषिकेश हरिद्वार में आफलाइन पंजीकरण शुरू, भीड़ उमड़ी

चार धाम यात्रा: ऋषिकेश हरिद्वार में आफलाइन पंजीकरण शुरू, भीड़ उमड़ी

0

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: चार धाम यात्रा के लिए यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश और हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए आफलाइन पंजीकरण बुधवार से आरंभ हो गए हैं। ऋषिकेश के आठ तथा हरिद्वार में छह काउंटर के माध्यम से पंजीकरण किए जा रहे हैं। पहले ही दिन चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। ऋषिकेश में पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी।

ऋषिकेश से गुरुवार की सुबह संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तत्वावधान में यात्रा का विधिवत शुभारंभ होगा। श्रद्धालुओं की बसों को यहां से विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात रवाना किया जाएगा। 10 मई अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे।

चार धाम यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण पूर्व में ही खोल दिए गए थे। अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं।

ऋषिकेश में बुधवार को प्रातः 5:00 से पंजीकरण आरंभ कर दिए गए थे। हालांकि शुरुआत के एक घंटे पंजीकरण में व्यवधान आया। इसके बाद पंजीकरण सुचारू रूप शुरू हो गए।
ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी।

स्थिति यह रही कि 8:00 बजे तक सभी काउंटर के आगे लंबी कतारें लग गई। दोपहर 12:00 बजे तक लगभग 800 तीर्थ यात्रा के पंजीकरण हो गए थे, पंजीकरण काउंटर के आगे अभी भी लंबी लाइन लगी हुई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version