Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliअस्पताल में आफलाइन वैक्सीनेशन कैंप में 150 को लगा टीका

अस्पताल में आफलाइन वैक्सीनेशन कैंप में 150 को लगा टीका

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

गढ़ीपुख्ता: कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन ने जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर आसपास के देहात क्षेत्रों व गांवों में भी कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

गढ़ीपुख्ता के भाजपा कार्यकतार्ओं ने भी कैबिनेट मंत्री से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना टीकाकरण कैंप लगाए जाने की मांग की थी। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के निर्देश पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएचसी पर आफलाइन वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप में 18 से 44 साल तक के 150 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, भाजयुमो जिला संयोजक नंदू राणा, अनुकूल गिरी, टीकाकरण प्रमुख योगेश चेयरमैन सहकारी समिति गढ़ीपुख्ता, बब्बल कुरैशी, नरेंद्र गोयल, मंजीत गिरी, दीपक गिरी, रवि सैनी, रिषिपाल सैनी, दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments