Wednesday, October 1, 2025
- Advertisement -

बड़ी खबर: यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह से मिले ओमप्रकाश राजभर, हलचल तेज

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर चर्चा में हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी और अपनी पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ वे लगातार मोर्चा खोले रहे थे।

राजभर योगी सरकार की विदाई का दंभ भी भर रहे थे। अब जब ओमप्रकाश राजभर यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलने पहुंचे तब सियासी अटककलों का बाजार गर्म हो गया। इस मुलाकात को लेकर यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खुद बताया है कि राजभर से मुलाकात के दौरान क्या बातें हुईं।

दयाशंकर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर के साथ मुलाकात को औपचारिक बताया और कहा कि वे अपने इलाके से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक कट को शुरू कराए जाने के संबंध में एक विधायक के तौर पर मिलने आए थे। एक विधायक के तौर पर औपचारिक मुलाकात होती है। इस दौरान कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

दयाशंकर सिंह ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी दूसरे दलों के नेताओं के साथ मेरी मुलाकात होती रही है। बलिया की राजनीति मेलजोल वाली होती है। दयाशंकर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर की गठबंधन में वापसी के कयासों पर कहा कि गठबंधन में कौन आएगा, यह तो शीर्ष नेतृत्व को तय करना है।

उन्होंने दावा किया कि वैचारिक तौर पर देखा जाए तो मैंने पहले भी उनकी (ओमप्रकाश राजभर की) पार्टी के वोटर को पार्टी से जोड़ने का काम किया है।

यूपी के परिवहन मंत्री ने कहा कि राजनीति में रास्ता हमेशा खुला रहता है। ओमप्रकाश राजभर एक बेमेल गठबंधन में शामिल हैं। बाकी दलों से आए लोगों को भी मौका मिला और वे भी मंत्री बनाए गए। उन्होंने आगे कहा कि वैचारिक रूप से भले ही हम विरोधी हैं लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर विकास के लिए एकजुट होकर काम करते हैं।

दयाशंकर सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की मांग को हमारे नेता भी पूरा करते हैं। ललितपुर की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने एक्शन लिया है। योगी सरकार में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चमड़ा और सोना

एक बार एक संन्यासी ने राजा से कहा, ‘मुझे...

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से...

एआई के दुरुपयोग को रोकना होगा

तकनीक का जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान...

चेतावनी है धरती का मौन विद्रोह

धरती की चुप्पी कभी साधारण नहीं होती। उसका मौन...
spot_imgspot_img