Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

पुलिस साइड में, होमगार्ड संभाल रहे शहर का ट्रैफिक

  • शहर में हर तरफ ट्रैफिक का बुरा हाल, मुख्य सड़कें रहती है हर समय जाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में ट्रैफिक का बुरा हाल है। हर जगह लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। कहीं जो रैपिड निर्माण के कारण लग रहा है तो कहीं चौराहों पर ट्रैफिक संभाल रहे अकुशल होमगार्डों के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इन होमगार्डों मेें से अधिकांश हो इस बात की ट्रेनिग भी नहीं दी जाती है कि वाहन चालकों से कैसे बात की जाती है।

शहर के अधिकांश चौराहों और सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस वाले साइड में खड़े दिखाई देते हैं और होमगार्ड चौराहों को कंट्रोल करते हुए देखे जा सकते हैं। कई जगहों पर ऐसे अनट्रेंड होमगार्ड गाड़ियों को रोक कर बजाय सभ्यता से बात करने के घटिया अंदाज में बात करते हैं। सोमवार को दोपहर के वक्त टैंक चौराहे के पास से निकलने वाले वाहन चालकों से होमगार्ड अरविन्द अभद्रता कर रहा था।

इसी तरह का माहौल शहर के कई चौराहों पर रोज दिखने को मिलता है। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही सड़क के किनारे खड़े रहते हैं और होमगार्डों के भरोसे पूरी सड़क छोड़ देते हैं। वाहन चालकों ने ऐसे होमगार्डों के खिलाफ कमांडेंट होमगार्ड से कार्रवाई करने का मन बना लिया है।

दो करोड़ की स्मैक में पकड़े तीन तस्कर

मेरठ: एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो करोड़ रुपये कीमत की 2.200 किग्रा स्मैक बरामद की गई है। एएसपी एसटीएफ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले जोनी उर्फ जावेद पुत्र महावीर निवासी पटना नया बास, थाना चिलकाना, सहारनपुर, तौहिद पुत्र असलम निवासी ग्राम गोडा थाना चिलकाना, सहारनपुर और सुरेन्द्र पुत्र सरजीत, निवासी कुतुबपुर लखडौला थाना नागल, सहारनपुर है।

09 7

इनके पास से अशोक लीलैंड कैंटर यूपी-11एटी 5390, तीन मोबाइल और 3150 रुपये बरामद किये गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग बरेली निवासी अशफाक से स्मैक लाकर सहारनपुर जिले में इसकी सप्लाई करते हैं। चालक सुरेन्द्र ने बताया कि यह कैंटर मेरा है, जिससे मैं इन लोगों के लिए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करता हूं।

इस काम के लिए मुझे एक चक्कर का 45 हजार रुपये मिलता है। इसके पूर्व भी 2-3 बार बरेली से स्मैक ला चुका हूं। एसटीएफ मेरठ द्वारा दो नवंबर को भी जनपद बरेली से स्मैक की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को डेढ़ कुंतल स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img