Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

Schools Bomb Threat: एक बार फिर मिली दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम होने की सूचना, पुलिस ने की जांच शुरू

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम होने की खबर मिली है, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। धमकी की खबर के बाद अधिकारियों ने पुलिस और बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा और स्कूलों की जांच की गई है। बता दें कि, जांच में कुछ नही मिला है।

स्कूल के प्रिंसिपल को मिला धमकी भरा ई-मेल

मयूर विहार-एक स्थित एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से पांडव नगर एसएचओ को सूचना दी कि आज स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल में बम होने की धमकी के संबंध में एक ई-मेल प्राप्त हुआ था। इसकी जानकारी सुबह 6:40 पर दी गई। यह जानकारी नियंत्रण कक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की गई। साथ ही पूर्वी जिले के बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। इसके बाद एसएचओ पांडव नगर फोर्स के साथ स्कूल पहुंचे। बम निरोधक दस्ते की टीमभी स्कूल पहुंची। डॉग हैंडलर्स के साथ बम निरोधक दस्ते के द्वारा स्कूल परिसर की जांच की गई। कुछ भी असामान्य नहीं मिला।

अभी तक की जांच में सामने आया है कि धमकी भरे जो ई-मेल आई हैं वह पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में भेजे गए हैं। पुलिस ने एहतियातन सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर गहन छानबीन की है।

नोएडा में भी स्कूल को भेजा गया धमकी भरा ई-मेल

शिव नादर स्कूल में स्पैम मेल द्वारा बम की धमकी प्राप्त होने पर तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस टीम, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड टीम से सभी जगह चेकिंग कराई गई। पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद है। साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही है। जनता से अनुरोध किया है कि वो अफवाह पर ध्यान ना दें और संयम बनाये रखें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img