जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोरोना संक्रमित एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गयी, जबकि 13 नए केस मिले हैं। ये जानकारी सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने शनिवार को अपडेट जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि कसेरू बक्सर निवासी 58 वर्षीया बिरमी देवी उपचार के दौरान मौत हो गयी।
संक्रमण के चलते उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया गया था। जिन इलाकों में केस मिले हैं उनमें आनंदपुरी, लाला मोहम्मदपुर, जलालपुर, सैनिक विहार कंकरखेड़ा, अजंता कालोनी गढ़ रोड, नेहरू नगर सिविल लाइन, कसेरू बक्सर, शास्त्रीनगर, प्रभात नगर सिविल लाइन, कोतवाली बुढ़ानागेट निकट सत्यम पैलेस शामिल हैं।
मृत पक्षियों में नहीं मिले बर्ड फ्लू के लक्षण
मृत पाए गए किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं। जिला पशु अधिकारी अनिल कंसल ने बताया कि जांच के लिए सैंपल बरेली लैब भेजे गए थे। वहां से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। हालांकि इसके बाद भी पशु चिकित्सा विभाग की टीम अलर्ट पर है।
हस्तिनापुर सेंचुरी समेत तमाम स्थानों पर नजर रखी जा रही है। जिन इलाकों में विदेशों से परिंदे आ रहे हैं। वहां लगातार टीम नजर बनाए हुए है। अभी तक कहीं से भी किसी परिंदे के मरने या बीमार नजर आने की सूचना नहीं है। वन विभाग के अधिकारियों से भी बराबर अपडेट लिया जा रहा है। शहर में जो मीट के लिए चिकन बेचते हैं।
उनके लिए भी एडवाइजरी जारी की गयी है। उन्हें कहा गया है कि जहां से भी माल खरीदें, वहां से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि कोई भी परिंदा बीमार या मृत न हो। पूरी जिम्मेदारी के साथ ही चिकन को पोल्ट्री फार्म या दूसरी आजादपुर सरीखे मंडी से मंगाए।
बलंवत एन्क्लेव में 250 लोगों के लिए सैंपल
रुड़की रोड स्थित बलवंत एन्क्लेव कालोनी शनिवार को 250 लोगों के टेस्ट किए गए। कालोनी में छह नए स्ट्रेन समेत 13 कोरोना संक्रमित मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। कालोनी के गेट को बंद कर वहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
बलवंत एन्क्लेव कालोनी में चार मरीजों में शुक्रवार रात में पुष्टि हुई थी। जब से यह पुष्टि हुई है, तब से लोग पहले से भी ज्यादा घबरा गए हैं। पिछले एक सप्ताह से मुख्य गेट बंद, कोई भी व्यक्ति नौकरी और अपने कार्य पर नहीं जा रहा है। रात में नए स्ट्रेन के मरीज मिलने के बाद शनिवार को फिर से स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. अनीश अहमद टीम के साथ कालोनी में पहुंचे।
वहां पर पार्क में कैंप लगाकर सभी के टेस्ट कराए, पहले दिन करीब 250 के टेस्ट हुए है, जो बच गए है, उनके रविवार को किए जाएंगे। कालोनी के लोगों का कहना है कि उन्हे बाहर आने जानने में भी दिक्कत है, वह तो कालोनी तक ही सीमित है, अध्यक्ष मुकेश गिरी का कहना है कि जरूरी समान के लिए कालोनी में ही सभी के सहयोग से व्यवस्था की गई है।