Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएक लाख के इनामी सनी काकरान ने सोनीपत में किया सरेंडर

एक लाख के इनामी सनी काकरान ने सोनीपत में किया सरेंडर

- Advertisement -
  • अतुल जाट और नसीरुद्दीन ने भी किया सरेंडर, हथियार मिले

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पावली खुर्द गांव में घर में घुसकर प्रयाग चौधरी को गोलियों से भूनने वाले एक लाख के इनामी बदमाश सनी काकरान ने अपने दो साथियों अतुल जाट और नसीरुद्दीन के साथ मिलकर सोनीपत में सरेंडर कर दिया। कंकरखेड़ा थाने की एक टीम सनी से पूछताछ करने गई है। पुलिस को आरोपियों के पास से हथियार भी मिले हैं।

गत 20 मई को कंकरखेड़ा के पावली खुर्द गांव निवासी 27 वर्षीय प्रयाग चौधरी पुत्र निरंकार चौधरी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में एक-एक लाख के इनामी सनी काकरान, अतुल और उसके साथी दिल्ली निवासी संदीप को नामजद किया था। पुलिस ने सनी काकरान की मां उषा और भाई अंकुर को जेल भेज दिया। पुलिस की पांच टीमें और एसटीएफ तीनों की तलाश में लगी थीं। इसी दौरान सनी काकरान, अतुल जाट और नसीरूद्दीन निवासी रोहिणी, दिल्ली ने सोनीपत में सरेंडर कर दिया।

27 4

इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा ने बताया कि चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने तीनों को पकड़ा था और तलाशी में तीनों से हथियार मिले थे। इसके बाद तीनों को सेक्टर सात की सीआइए के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि सनी को सरेंडर कराने में नसीरुद्दीन के बहनोई का हाथ माना जा रहा है। पुलिस अब बहनोई की तलाश कर रही है। एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि तीनों बदमाशों के सोनीपत में पकड़े जाने की सूचना मिली है। कंकरखेड़ा पुलिस की एक टीम सोनीपत में बदमाशों से पूछताछ करने के लिए गई है।

इसके बाद रिमांड बनाकर तीनों को मेरठ जेल लाया जाएगा। प्रयाग चौधरी की घर में हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की साजिश में नामजद सनी काकरान की मां उषा और भाई अंकित काकरान को जेल भेज दिया है। अब प्रयाग चौधरी के परिवार के लोग इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं।

दरअसल, सनी काकरान के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं और उस पर शिकंजा कसने की मांग मुख्यमंत्री से करना चाहते हैं। पुलिस प्रयाग चौधरी के परिवार की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती। इसलिए पुलिस बल के साथ ही पीएसी तैनात कर दी गई है और बैरिकेडिंग लगा दी गई है। प्रयाग चौधरी के पिता निरंकार चौधरी और परिवार के अन्य लोग लखनऊ मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं।

सीएम से मिलेगा प्रयाग चौधरी का परिवार

हिस्ट्रीशीटर सनी काकरान ने पावली खुर्द गांव निवासी प्रयाग चौधरी की घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की साजिश में नामजद सनी काकरान की मां उषा और भाई अंकित काकरान को जेल भेज दिया है। अब प्रयाग चौधरी के परिवार के लोग इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं।

दरअसल, सनी काकरान के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं और उस पर शिकंजा कसने की मांग मुख्यमंत्री से करना चाहते हैं। पुलिस प्रयाग चौधरी के परिवार की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती। इसलिए पुलिस बल के साथ ही पीएसी तैनात कर दी गई है और बैरिकेडिंग लगा दी गई है।

26 5

प्रयाग चौधरी के पिता निरंकार चौधरी और परिवार के अन्य लोग लखनऊ मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं। दरअसल, पावली खुर्द गांव के सनी काकरान ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रयाग चौधरी की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी और प्रयाग चौधरी के छोटे भाई मयंक चौधरी पर भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। परिवार के लोगों का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर सनी काकरान प्रयाग चौधरी के पिता निरंकार चौधरी की हत्या करने आया था।

जिस तरह से उसने प्रयाग की हत्या की और मयंक पर हमला किया। इससे उन्हें अंदेशा है कि वह पूरे परिवार को गोलियों का निशाना बनाना चाहता था। इसको लेकर परिवार अब सनी काकरान और उसके साथियों से आतंकित हैं। पुलिस ने निरंकार चौधरी और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस और पीएसी बल को तैनात कर दिया है, लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है। दरअसल, निरंकार का परिवार खेती करता है। खेती करने खेत पर जायेंगे तो खतरा कम नहीं होगा। इसलिए परिवार के लोगों का कहना है कि इस संबंध में अब है मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं। जिससे अपराधी जेल में हो।

लाइसेंसी हथियार दिलाने की मांग कर रहा परिवार

प्रयाग चौधरी का परिवार हिस्ट्रीशीटर सनी काकरान और उसके साथियों से अपनी सुरक्षा करने के लिए लाइसेंसी हथियार की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों को उनके लिए लाइसेंस मुहैया करा देना चाहिए। जिससे वह अपनी सुरक्षा कर सके। अभी गांव में हालात ठीक नहीं है। दहशत का माहौल है। परिवार का कहना है कि सनी काकरान गांव में अपनी दहशत फैलाना चाहता है। जिस कारण वह पहले भी कई बार ग्रामीण को निशाना बनाकर गोली चला चुका है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments