जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: एनसीसी कैडेट के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका आ गया है। युवावस्था से ही नेशनल कैडेट कोर (NCC) की गतिविधियों के माध्यम से देश सेवा के लिए तैयार हो रहे युवक-युवतियों के सेना में अधिकारी बनने का यह मौका बहुत विशेष है। शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से सेना में लेफ्टिनेंट बनने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के अनुदान के लिए अविवाहित पुरुषों और अविवाहित महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एनसीसी कोटे की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। एनसीसी कोटे से सेना में सीधे अधिकारी बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र अंतिम तिथि 15 फरवरी से पहले जमा करना होगा।
एनसीसी भर्ती की रिक्तियों का विवरण
यह भर्ती अभियान 55 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें से 50 रिक्तियां एनसीसी कोटो से पुरुषों के लिए हैं और पांच रिक्तियां एनसीसी महिलाओं के लिए हैं। भारतीय सेना में एनसीसी भर्ती आयु सीमा उम्मीदवार की आयु एक जुलाई, 2023 को 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष होना चाहिए, जिसमें सभी वर्षों के अंकों को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम कुल 50 फीसदी अंक होना जरूरी। अंतिम वर्ष के छात्र भी तब तक आवेदन करने के पात्र हैं जब तक वे अपने संबंधित डिग्री कार्यक्रम के पहले दो/तीन/चार वर्षों में कम से कम 50 फीसदी समग्र ग्रेड प्वॉइंट औसत हासिल कर लेते हैं। उम्मीदवारों को एनसीसी के सीनियर डिवीजन/विंग में कम से कम दो/तीन साल का सेवा अनुभव भी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
- यहां खुद को रजिस्टर करें और अपना आवेदन पूरा भरें।
- इसके बाद अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट कर लें।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।