- दांदुपुर में दीवारों पर लिखा मकान बिकाऊ
- पुलिस पर पीड़ितों को मुलजिम बनाए जाने का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: क्षेत्र के गांव दांदुपुर में वोट नहीं देने के विरोध में नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा अपने साथियों के साथ घर में घुसकर किए जानलेवा हमले व फायरिंग से पीड़ित परिवार आहत है। दबंगों के दबाव में पुलिस द्वारा पीड़ित को आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज किए जाने से क्षुब्ध होकर पीड़ित परिवार ने मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा करके पलायन का ऐलान किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है।
गौरतलब है कि गांव दांदुपुर में नवनिर्वाचित प्रधान पक्ष द्वारा पराजित उम्मीदवार पक्ष के बीच संघर्ष हो गया था।इस घटना में दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पीड़ित प्रमोद पुत्र चमन सिंह का आरोप है कि वोट नहीं देने से नाराज होकर नव निर्वाचित प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर धावा बोलते हुए घर में घुसकर महिलाओं के संग मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़ की।
घटना के दौरान फायरिंग भी की गई थी। उसने पुलिस को सूचना दी तो फलावदा पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए भेज आरोपी पक्ष की तहरीर लेकर उल्टा उनके खिलाफ प्राणघातक हमले का मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस ने तहरीर दिए जाने के बावजूद पीड़ित परिवार की रिपोर्ट नहीं लिखी।
आरोप है कि निर्वाचित प्रधान पक्ष के लोग उसे धमकी दे रहे हैं।त्रस्त होकर उसने गांव से पलायन करने का इरादा करते हुए मकान पर पलायन की चेतावनी दी है। दीवारों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए गए हैं।
सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पलायन का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस प्रशन में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।