जनवाणी ब्यूरो |
रुड़की: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की द्वारा ग्रीष्म ऋतु में बाल संस्कार शिविर लगाया जाता है । जिसमें कक्षा 5 से 9 तक के विद्यार्थी आवासीय वर्ग में 24 घंटे रहकर नियमित दिनचर्या, अनुशासन ,योग, खेल, महापुरुषों की जीवन के प्रेरक प्रसंग, राष्ट्रभक्ति के गीत करते हैं।
जिला बाल प्रमुख सतीश एडवोकेट द्वारा कहा गया कि आज के बालक भविष्य के भारत निर्माता हैं 24 घंटे के इन आवासीय शिविरों में रुड़की, भगवानपुर, झबरेड़ा, चुड़ियाला ,बेलड़ा में 344 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है। जो परिवारों से एकत्रित भोजन ग्रहण करते हैं एक साथ रहने, खाने ,सोने से सामूहिकता, सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न होता है।
वर्ग के विभिन्न कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में शारीरिक, बौद्धिक, नैतिक ,चारित्रिक गुणों की वृद्धि होती है । तथा राष्ट्रीयता का भाव जागृत किया जाता है। नियमित दिनचर्या एवं अनुशासन द्वारा बड़े लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं।
संघ प्रत्येक वर्ष पूरे देश में बाल शिविरों का आयोजन करता है। वर्ग व्यवस्था में प्रवीण, जिला संघचालक, डॉक्टर नरेंद्र सिंह ,नितिन ,मिथिलेश, अवनीश ,अमित ,पुरुषोत्तम, वीरेंद्र ,रोहित ,आकाश, प्रशांत ,अरविंद ,सौरभ ,रमेश ,वंशज ,क्रांति मुख्य रूप से रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1