Sunday, July 7, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsनवनिर्वाचित सांसदों के सम्मान समारोह का आयोजन, बोले- रोहित जाखड़

नवनिर्वाचित सांसदों के सम्मान समारोह का आयोजन, बोले- रोहित जाखड़

- Advertisement -
  • श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह, सर छोटू राम, चौधरी देवीलाल, बाबा साहब अंबेडकर को स्मरण कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया रफ़ी मार्ग दिल्ली में रोहित जाखड़ (अध्यक्ष सर्व समाज संगठन) एवं मोहित तोमर महासचिव संयुक्त सर्व समाज संगठन) द्वारा नवनिर्वाचित सांसदों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संसद सत्र के महत्वपूर्ण समय के बावजूद सभी आमंत्रित सदस्यों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

जिसमें मुख्यतः किसान कमेरे वंचित बेरोज़गार युवा महिला पहलवान की मुखर आवाज़ छठी बार निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सांसद पूर्णिया, संघर्षशील निर्भीक आवाज़ चन्द्रशेखर आज़ाद सांसद नगीना, पांच बार विधायक कामरेड अमराराम चौधरी सांसद सीकर, हरेन्द्र मलिक सांसद मुज़फ़्फ़रनगर, लगातार संघर्षरत विषम परिस्थितियों के बावजूद कैराना लोकसभा की बेटी सुश्री इकरा हसन चौधरी सांसद कैराना भी रहे।

06 2

रोहित जाखड़ ने कहा कि जिस प्रकार समाज के गंभीर मुद्दों पर सभी अतिथि सांसदों ने मुखरता से आवाज़ उठाई है ऐसे ही देश की सबसे बड़ी पंचायत में भी किसान कमेरे वंचित बेरोज़गार युवा महिला और खिलाड़ियों की आवाज़ को उठाने का कार्य करेंगे। इकरा हसन क्योंकि क़ानून की छात्रा रही हैं उनसे अपेक्षा है कि महिला अपराध और मॉब लिंचिंग जैसे गंभीर अपराध के ख़िलाफ़ आपकी आवाज़ समाज के लिए सहायक रहेगी।

भाई चन्द्रशेखर आज़ाद के संघर्ष ने ये साबित कर दिया कि एक साधारण कमेरे का बेटा देश की संसद का सदस्य बन सकता है और आपकी निर्भीकता हर मुद्दे पर सजगता का ही परिणाम है कि जनता ने आपको अपना प्रतिनिधित्व दिया।
भाई पप्पू यादव ने जिस तरह कोरोना काल में अपने जीवन को दांव पर लगाकर लोगों की सेवा की देश के युवाओं को हर मुद्दे पर निर्भीक आवाज़ बने साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर संसद में शपथ ली। इसलिये आपको छठी बार जनता ने चुन कर भेजा है।

08 2

चौ. अमराराम कामरेड ने 13 महीने तक किसान आंदोलन में राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़े और आज भी किसान की MSP के लिए और अग्निवीर को रद्द करने के लिए संघर्षरत हैं, पाँच बार विधायक और सांसद जनता ऐसे ही नहीं बनाती आपकी सरलता आपकी ताक़त है।

हरेंद्र मलिक का लम्बा राजनीतिक संघर्ष है आपने हमेशा सभी वर्गों की लड़ाई लड़ी है। आप सभी को सर्वसमाज अपना वोट और सहयोग आगे भी देगा, लेकिन आपको अपना समाज के प्रति समर्पण भाव की निरन्तरता को लगातार जारी रखना है और संवैधानिक मूल्यों को जीवंत रखना है, क्योंकि देश संविधान से चलेगा।

रोहित जाखड़ ने चौ. चरण सिंह की प्रमुख रचना शिष्टाचार की 1000 पुस्तकों का युवाओं को वितरण का संकल्प लिया।
राजनीति में शिष्टता आचरण और चरित्र सर्वोपरि है इसको क़ायम रखने की आवश्यकता है। महापुरुषों की रचनाओं के अध्ययन की आवश्यकता है।

समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाना हमारा नैतिक दायित्व है। राष्ट्र की सुदृढ़ता के लिए छद्दम राष्ट्रवाद, पाखण्ड, झूठ, दमन और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमारा सहयोग आप सभी को और संघर्ष जारी रहेगा।

मोहित तोमर ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया। विक्रम सिंह आर्य ने नैतिक मूल्यों और बाबा शाहमाल के क्रांतिकारी जीवन पर विस्तृत जानकारी दी। सभी निर्वाचित सांसदों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाए दी और संविधान की प्रति पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर निर्वाचित सांसद सदस्यों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. आशीष यादव ने किया। इस दौरान बाग़ी जितेंद्र ठाकुर बलिया, नाहर सिंह संधु जाट महासभा, गौरव बड़ौत, थम्बा चौ. यशपाल सिंह, अजय वर्मा, नवीन चौधरी, आर्यमन तेवतिया, हर्ष चौधरी, प्रशान्त कन्नौजिया, अर्पित चौधरी, मोहित सिवाच, सचिन तोमर और प्रशांत चौधरी सहयोगी रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments