जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: श्री हरि सत्संग सेवा समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय संत अरविन्द महाराज के सानिध्य में जिला कारागार में श्री राम कथा सत्संग कराया गया। संत अरविन्द महाराज के प्रवचन के दौरान कारागार में निरूद्ध बंदियों द्वारा भाग लेकर महाराज जी के प्रवचनों को बडे ध्यान से सुना गया। संत अरविन्द महाराज द्वारा बंदियों को जेल से बाहर निकलकर सही मार्ग पर चलने के बारे में बताया। महाराज जी द्वारा बंदियों को अपना पुराना जीवन भूल नयी एवं अच्छी राह की ओर चलने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि हमे अपनी सभी बुरी आदतों को छोडकर अच्छी आदतें अपनानी चाहिये। उन्होंने जेल में देखें आमूलचूल परिवर्तन पर कहा कि इस जेल पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
यहां का वातावरण स्वच्छता और दीवारों पर हर धर्म और जाति के स्लोगन इंसानियत की कहानी बयां कर रहे है। भले ही मनुष्य जाति धर्म और बंधनों में बंध कर रहे लेकिन इंसानियत से बडा कोई धर्म नहीं है। जेल का पर्यावरण, वातावरण देखकर मन निश्चित ही प्रशन्न हो रहा है तथा यहां के इस बदलाओं और परिवर्तन का लाभ बंदियों को मिल रहा है। इससे पूर्व कारागार पहुंचनें पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बुके देकर महाराज जी का स्वागत एवं सम्मान किया। स्मृति पटल पर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पिप करने के बाद कारागार में उन्होंने बहुत ही आत्मयिता एवं तल्लीनता के साथ सर्वप्रथम मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इसके तत्पश्चात नवग्रह वाटिका में गये और वहां पर विभिन्न किस्म के पौधों को भी देखा तथा एक नई पौधें को लगाया। इसके उपरान्त महाराज जी द्वारा कारागार चिकित्सालय में भर्ती बीमार बंदियों को सेब व केले वितरित करते हुये उनके जेल से बाहर निकलने की कामना की। बंदियों के कल्याण हेतु बनाये गये आधुनिक एवं सुसज्जित पुस्तकालय सहित कई अन्य जगहों का अवलोकन किया ।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने संत अरविन्द जी महाराज एवं उनके साथ आये सभी सत्संगियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कारागार परिवार को आशा है कि भविष्य में भी महाराज जी हमारे बीच इसी प्रकार के प्रवचन हेतु उपस्थित होते रहेंगे। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि महाराज जी द्वारा श्री राम कथा को लेकर जिस प्रकार से जागरूक किया जा रहा है, वह बहुत ही लाभप्रद एवं सराहनीय है तथा उनके ऐसे प्रयासों से हम सभी अभिभूत हो रहे है। श्री राम कथा को बचपन से पढनें और पढानें की परमपरा को आगे बढाते हुये जिस प्रकार महाराज जी पहल किये हुये है उससे सभी अभिभूत है और यह मुहिम धर्म लाभ में अत्यन्त ही सहायक है। महाराज जी द्वारा बतायी गयी सभी बाते बंदियों को सही दिशा की ओर ले जाने वाली थी।
इस अवसर पर जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर मेघा राजपूत, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला, राजीव कुमार एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।