Tuesday, April 1, 2025
- Advertisement -

आग का तांडव, दो बसें और दर्जनभर झुग्गी खाक

  • पुलिस ने लोगों की मदद से झुग्गियां करायी खाली
  • डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे, नुकसान का लिया जायजा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोहियानगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड पीएसी के समीप इंडियन आॅयल पंप के बगल में खुले मैदान में खड़ी प्राइवेट बसों में अचानक आग लग गयी। आग तेजी से आगे बढ़ी और पास ही मैदान में झुग्गियोें तक जा पहुंची। दर्जनों झुग्गियों आग के चपेट में आ गयीं। वैसे कहा जा रहा है कि सौ से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गयी हैं। आग की सूचना मिलते ही लोहिया नगर पुलिस व दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंच गए।

12 5

आगे बहुत ज्यादा भयंकर थी और तेजी से फैल रही थी, जिसके चलते दमकल के दूसरे वाहन भी वहां बुला लिए गए। लोगों ने जानकारी दी कि संभवत बस में पहले आग लगी थी। आग लगी या लगायी गई यह साफ नहीं। क्योंकि जिस जगह ये बसें खड़ी थीं, वह एक खुला मैदान है। वहां खुद से आग लग जाए यह संभव नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग ने कुछ ही देर में पूरी बस को आगोश में ले लिया।

दूसरी बस तक भी आग फैल गयी। यहां से आग समीप पन्नी की झुग्गियों तक जा पहुंची। बाद में डीएम दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सजवाण भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं साथ ही नुकसान का भी जायजा लिया जा रहा है। जहां आग लगी थी वहां फोर्स लगा दिया गया है।

आनन-फानन में झुग्गी करायीं खाली

आग जब झुग्गियों के पास तक जा पहुंची तो वहां रहने वाले खानाबदोशों से मदद व बचाव के लिए पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में झुग्गियों को खाली कराना शुरू कर दिया। इस दौरान करीब दो दर्जन झुग्गियों में आग लग गयी। आग लगने के बाद वहां रहने वालों में अफरा-तफरी मच गयी। उन्होंने आग से अपना सामान बचाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी। झुग्गियों में लगी आग को देखकर कुछ बच्चें व महिलाएं रोने बिलखने लगे। हालांकि जहां आग लगी थी उसके समीप जो झुग्गियां थीं, वहां आग के पहुंचने से पहले ही उनमें रहने वाले परिवार बाहर झुग्गी छोड़कर बाहर निकल आए थे।

13 6

पेंट और रिपेयरिंग वर्क

लोगों ने बताया कि यहां बसों की रिपेयरिंग व पेंट आदि का काम होता है। कई बार यहां रिपेयरिंग के दौरान बसों में वैल्डिंग भी की जाती है। आशंका जतायी जा रही है कि वैल्डिंग के दौरान ही चिंगारी से आग लग गयी। वहीं, दूसरी ओर सीएफओ संतोष राय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।

पूर्व में भी आग हादसा

लोगों ने जानकारी दी कि करीब पांच छह साल पहले भी इसी स्थान पर भयंकर आग हादसा हो चुका है। तब भी कोई उस हादसे में हताहत नहीं हुआ था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: टायर के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग 

जनवाणी संवाददाता |मेरठ : टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित...

Heart Health: क्या हार्ट अटैक से बचा जा सकता है? जानें विशेषज्ञों के सुझाव और उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img