Friday, September 29, 2023
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpur17 शिकायतों में से हुआ चार शिकायतों का निस्तारण

17 शिकायतों में से हुआ चार शिकायतों का निस्तारण

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: शहर में जल्दी ही बंदर पकड़ने का अभियान शुरु किया जायेगा। नगर निगम ने इसके लिए ई निविदा पूर्ण कर ली है तथा बंदरों को पकड़कर वन में छोड़ने के लिए वन विभाग से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। निगम अधिकारियों ने वार्ड 47 मौहल्ला काहरान निवासी प्रेमकुमार की बंदरों को पकड़वाने सम्बंधी शिकायत पर उन्हें यह आश्वासन दिया। उन्हें बताया गया कि जल्दी ही बंदरों को पकड़कर वन में छोड़ने की प्रक्रिया अमल में लायी जायेगी। जनसुनवाई में आयी 17 शिकायतों में से चार शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।

जनसुनवाई में आज सफाई, बिजली, नाला निर्माण व अतिक्रमण सम्बंधी अधिक शिकायतें रही। इनमें से बिजली व सफाई सम्बंधी चार शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। वार्ड 18 साहिब जी नगर निवासी अतुल तायल ने साहिब जी नगर में स्ट्रीट लाइट में ऑटो स्वीच लगवाने की मांग की थी, जिस पर वहां ऑटो स्वीच लगवा दिया गया।

वार्ड 32 खान आलमपुरा निवासी इनाम अंसारी की शिकायत पर खान आलमपुरा की स्ट्रीट लाइट ठीक करवा दी गयी। वार्ड 36 खाताखेड़ी निवासी मौ.जावेद ने वार्ड में जैन कालोनी की नालियों की सफाई कराने तथा वार्ड 3 नवीन नगर निवासी गुरजीत सिंह ने खाली पडे़ प्लाट की सफाई कराने की मांग की थी जिस पर दोनों स्थानों पर सम्बंधित सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारियों को भेजकर सफाई करा दी गयी।

इसके अलावा वार्ड 12 की मंजू यादव ने खलासी लाइन में सड़क से अतिक्रमण हटाने, वार्ड 17 माधोनगर निवासी नरेंद्र शर्मा ने माधोनगर में नालियों पर स्लैब डालकर अतिक्रमण हटवाने, वार्ड 8 चौधरी विहार के जुल्फान ने सड़क से अतिक्रमण हटवाने, वार्ड 13 कृष्णाधाम निवासी बंटी ने रैम्प द्वारा सड़क पर किये गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की।जिस पर प्रवर्तनदल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

वार्ड 9 की संजोगिता ने फतेहपुर जट में, वार्ड 67 के ब्रहमजीत ने काजीवाला में नाला निर्माण कराने, वार्ड 30 निवासी राजेश गुप्ता ने सम्राट विक्रम कॉलोनी में नाला गहरा किये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। इनके अलावा भी अनेक लोगों ने नाली निर्माण व सड़क निर्माण की मांग की। जिस पर सम्बंधित क्षेत्र के अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त एस के तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Recent Comments