जनवाणी ब्यूरो |
सरूरपुर: निर्माणाधीन मेरठ-करनाल हाईवे पर ईकबी चौराहे के निकट भूसी से भरा ट्रक पलटने के कारण एक लेन पर मार्ग बाधित हो गया। इसे लेकर एक लेन पर पूरे दिन आवागमन ठप रहा। हादसे में चालक सहित दो लोग गंभीर हो गए। जबकि एक अन्य दुर्घटना में दो ट्रकों की भिड़ंत में चालक घायल हो गए।
निर्माणाधीन मेरठ-करनाल हाईवे पर एक ईकडी चौराहे के निकट गुरुवार की रात एक सड़क हादसे में दस टायर ट्रक डिवाइडर पर चढ़ने के कारण बीच सड़क पर पलट गया। मेरठ की ओर जा रहे ट्रक में किसी दूसरे वाहन ने साइड मार दी जिसके चलते ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर बीच सड़क पर पलट गया। इसे लेकर ट्रक ट्रक में भरी भूसी सड़क पर दूर तक फैल गई इसके चलते मेरठ जाना जाने वाली लेन पर मार्ग बाधित हो गया।
इसे लेकर शुक्रवार देर शाम तक भी एक लाइन पर आवागमन बाधित था। हालांकि ट्रक को सीधा कर क्रेन से उठाए जाने के प्रयास किए जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर इसी जगह दो अन्य ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग जख्मी हो गये। हादसे को लेकर यहां भी एक बार लेन काफी देर तक बाधित रहा। हालांकि बाद में ट्रक को हटाकर चालू कराया गया।