- एसडीएम ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण
जनवाणी संवाददाता |
अफजलगढ़: नगर में धान क्रय केंद्र कार्यालय में पहुंचे एसडीएम धीरेन्द्र मोहन सिंह तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी घनश्याम वर्मा ने धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
शनिवार को नगर में स्थित धान क्रय केंद्र कार्यालय में पंहुचे एसडीएम धीरेन्द मोहन सिंह, डिप्टी आरएम घनश्याम वर्मा तथा तहसीलदार रमेश चन्द्र चौहान ने संयुक्त रूप से स्थानीय धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद गांव वालों की ओर से धान क्रय केन्द्र पर होने वाली समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।
साथ ही उन्होंने बताया कि तुरतपुर क्रय केन्द्र पर शुक्रवार को 400 व शनिवार को 350 कुंतल धान क्रय किया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी घनश्याम वर्मा ने राईस मिल मालिकों को हड़काते हुए कहा कि किसानों को समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण नहीं किया तो मिल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
मिल मालिकों से धान को इकट्ठा न होने और लोडिंग का कार्य शीघ्र ही कराये जाने के निर्देश दिये। इस पर इस मौके पर एसएमआई भूपेन्द्र सिंह, लेखपाल बेनीराम, राइस मिलर्स पुष्प कुमार, कमल अग्रवाल व मौहम्मद असलम आदि उपस्थित रहे।