Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

भाईचारे प्रेम का संदेश देने का सबसे सशक्त माध्यम है चित्रकला: डीएम

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: जिलाधिकारी ने आज सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 बीएचईएल में चित्रकार सुभाष चन्द्रा व धर्मेन्द्र सिंह की पेंटिंग प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कहा है कि प्रकृति, इंसानियत, शांति, भाईचारे प्रेम का संदेश देने का सबसे सशक्त माध्यम ही चित्रकला है।

उन्होंने चित्रकारों से कहा कि आप अपना हरिद्वार में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं, जिसमें आज के परिप्रेक्ष्य को देखते हुए ऑन लाइन क्लासेज की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने तथा अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिये आप सरकारी योजनाओं जैसे- मुद्रा लोन आदि की मदद ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आप पेण्टिंग प्रदर्शनी के लिये ऐसे स्थानों का चयन करें, जहां चित्रकारी से सम्बन्धित अधिक से अधिक आयोजन व गतिविधियां होती हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से आप अपनी चित्रकला को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

डीएम सी0 रविशंकर ने सामुदायिक केन्द्र के हाल में लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। चित्रकार सुभाष चन्द्रा ने जिलाधिकारी को अपनी पेंटिंग के सम्बन्ध में बताते हुये कहा कि वे हर तरह की पेण्टिंग बनाते हैं। उन्होंने नाइफ पेंटिंग के सम्बन्ध में बताया कि इसमें चित्र काफी आकर्षक दिखने के साथ ही उभरकर सामने आते हैं। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में लगाये गये चित्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

34 3

इस मौके पर जिलाधिकारी को चित्रकार सुभाष चन्द्रा व धर्मेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी का आकर्षक चित्र भेंट किया, जिसकी जिलाधिकारी ने सराहना की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रदर्शनी में चित्रकारों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गौतमबद्ध, पण्डित जवाहरलाल नेहरू, डाॅ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, श्रीमती इन्दिरा गांधी सहित विभिन्न विशिष्टजनों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rajpal Yadav Father Passed Away: अभिनेता राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, 75 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Tech News: Samsung ने जारी किया XR Headset का टीजर, गैलेक्सी S25 सीरीज की हुई लॉन्चिंग, जानें क्या है खास?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img