Sunday, July 27, 2025
- Advertisement -

पाक मर रहा भूखा, भारत में 80 करोड़ को दे रहे अनाज : योगी

  • खिलाड़ियों का आह्वान किया कि अंतर्राष्टÑीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए यूपी में नौकरी इंतजार कर रही

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सिसौली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम बाबा औघड़नाथ को नमन किया, फिर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कहा कि पाकिस्तान भूखा मर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 80 करोड़ जनता को अनाज मुफ्त में दे रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि अंतर्राष्टÑीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए यूपी में नौकरी इंतजार कर रही हैं।

मेरठ की बेटी पारुल चौधरी ने चीन में पदक जीता तो सीधे उन्हें डीएसपी बनाया गया। कहा कि मेरठ से दिल्ली तक एक्सप्रेस-वे, रैपिड रेल, एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत मेरठ का खेल उद्योग दुनिया में नाम कमा रहा है। 1947 में पाकिस्तान अलग हुआ था, तब संख्या कम थी, लेकिन क्षेत्रफल पाकिस्तान का ज्यादा था। फिर भी भारत में 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क अनाज मिल रहा है

07 12

और पाकिस्तान के 22 करोड़ लोग भूखे मर रहे हैं। वहां की स्थिति बहुत खराब हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया कि कश्मीर में 370 क्या सपा, बसपा या फिर कांग्रेस खत्म कर पाते? अयोध्या में राम मंदिर का सपना क्या बसपा, सपा और कांग्रेस पूरा कर पाते? यूपी में अब दंगे नहीं होते, यहां बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं।

आखिर राजपूतों को कितना साध गए योगी?

पश्चिमी यूपी का क्षत्रिय समाज भाजपा से खिन्न चल रहा हैं। क्षत्रिय समाज ने भाजपा के खिलाफ ‘लोटा’ नमक डाल रखा हैं। मुखर होते क्षत्रिय समाज को साधने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पश्चिमी यूपी में लगाया हैं। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ मेरठ के सिसौली में जनसभा संबोधित करने आये थे। ये क्षत्रिय समाज का गढ़ हैं, जहां से विपक्ष को योगी आदित्यनाथ ने निशाने पर रखा। आखिर राजपूतों को कितना साध गए सीएम योगी, इसी पर सभी की निगाहें लगी हुई थी।

ये तो मतदान के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन इतना अवश्य है कि भाजपा जहां क्षत्रिय समाज की पंचायत होती हैं, वहीं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम लग रहे हैं। इससे पहले सरधना के रार्धना में सीएम की सभा हुई थी, जिसमें क्षत्रिय समाज को साधने की कोशिश की थी, लेकिन वहां पर फिर से क्षत्रिय समाज ने पंचायत कर भाजपा के खिलाफ वोट करने का आह्वान कर डाला। इस तरह से भाजपा के खिलाफ क्षत्रिय समाज में हुई बगावत थमने का नाम नहीं ले रही हैं। क्षत्रिय समाज को साधने के लिए बार-बार योगी आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी में आ रहे हैं,

वो भी क्षत्रिय समाज बाहुल्य इलाकों में ही जनसभा कर रहे हैं। क्षत्रिय समाज के जिम्मेदार लोगों के नाम भी मंच से बोल रहे हैं, जिसके चलते क्षत्रिय समाज को इस तरह से साधा जा रहा हैं। किठौर विधानसभा क्षेत्र का सिसौली गांव क्षत्रिय बाहुल्य हैं, यहां पर बारह गांव क्षत्रियों के हैं, जो भाजपा का कैडर वोट कहा जाता हैं, लेकिन क्षत्रिय समाज भाजपा से खिन्न चल रहा है, उसके बाद भाजपा के शीर्ष नेता परेशान हैं। योगी आदित्यनाथ की सभाओं से क्षत्रिय समाज पिघल रहा हैं, इसकी उम्मीद की जा रही हैं।

इन्होंने किया संबोधन

सिसौली रैली को भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाजा, एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद ठा. विजय पाल तोमर, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, अंकुर राणा, भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल, कमलदत्त शर्मा, सुरेश जैन ऋतुराज आदि ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने किया।

चौबीसी के ‘प्रण’ के इम्तिहान का दिन

चौबीसी के ‘लोटा’ नमक का इम्तिहान। चौबीसी के ‘प्रण’ का इम्तिहान का दिन। जी हां, सरधना विधानसभा क्षेत्र का चौबीसी एक बड़ा हिस्सा हैं। यहां क्षत्रिय समाज के लोगों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के खिलाफ बगावत का झंडा उठा रखा था। क्षत्रिय समाज ने पंचायत कर भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान के खिलाफ ‘लोटा’ नमक डाला था। क्षत्रिय समाज की ये बगावत डा. संजीव बालियान के खिलाफ थी। संजीव बालियान और क्षत्रिय समाज में जो खींचतान हुई, उसके बाद क्षत्रिय समाज ने चौबीसी में पंचायत कर ऐलान कर दिया कि भाजपा को वोट नहीं करेंगे। इसके लिए हाथ पर गंगाजल लेकर भी कसम खिलाई गयी। चौबीसी की पंचायत में लिए गए ‘प्रण’ का आज इम्तिहान का दिन हैं।

दरअसल, डा. संजीव बालियान का चुनाव भी क्षत्रिय समाज पर टिका हुआ हैं। जिस तरह से चौबीसी का क्षत्रिय समाज बागवती तेवर अपनाये हुए हैं, उसको देखकर तो लगता है कि भाजपा को बड़ा झटका ये समाज दे सकता हैं। इस समाज ने जो वचन पंचायत में दिया था क्या क्षत्रिय समाज अपने वचन पर टिक पाएगा? ये बड़ा सवाल हैं। क्योंकि चौबीसी पर ही सर्वाधिक निगाहें लगी हुई हैं। चौबीसी की रुख क्या रहने वाला हैं, ये तो मतदान के दौरान ही पता चल सकेगा, लेकिन इतना अवश्य है कि चौबीसी में क्षत्रिय समाज की पंचायत अपने निर्णय पर अभी भी अडिग हैं, जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी की नींद हराम हो गई हैं। भाजपा के कई बड़े नेता भी क्षत्रिय समाज को साधने में लगे थे, मगर क्षत्रिय समाज डा. संजीव बालियान के पक्ष में आने को कतई तैयार नहीं हैं।

क्षत्रिय समाज की डा. संजीव बालियान से नाराजगी कम नहीं हुई। क्षत्रिय समाज ने जिस तरह से गंगाजल हाथ पर लेकर कसम खाई थी, अब देखना ये है कि क्षत्रिय समाज उस कसम पर कायम रहता है या फिर कसम को तोड़कर डा. संजीव बालियान को अपना मत देता हैं, यह तो अभी भविष्य के गर्भ में हैं, लेकिन इतना अवश्य है कि क्षेत्र की जनता की ही नहीं, बल्कि लखनऊ तक की निगाहें भी चौबीसी पर लगी हुई हैं। दरअसल, डा. संजीव बालियान और क्षत्रिय समाज के बीच ये तलवारें विधानसभा चुनाव से खींच गई थी। पूर्व विधायक संगीत सोम के चुनाव में डा. संजीव बालियान ने जाटों का वोट नहीं कराया। नहीं जाटों में मीटिंग की,

जिसके बाद क्षत्रिय समाज डा. संजीव बालियान से खफा हो गया था। इसके बाद संगीत सोम का वोट प्रतिशत तो बढ़ा, लेकिन फिर भी हार गए थे। इसके बाद से ही डा. संजीव बालियान और क्षत्रिय समाज के लोग विरोध करते हुए आ रहे हैं। बीच में कुछ लोगों ने डा. संजीव बालियान को काले झंडे दिखा दिये थे, इसमें भी चौबीसी के युवाओं पर मुकदमे दर्ज करा दिये गए थे। इसके बाद तो तल्खी और ज्यादा बढ़ गयी थी। दो वर्ष पहले शुरू हुई तल्खी बढ़ती चली गई। अब चौबीसी ने गंगाजल हाथ पर लेकर कसम खाई, भाजपा को वोट नहीं देने का ‘प्रण’ भी लिया, उसी ‘प्रण’के इम्तिहान का दिन आ गया हैं।

08 11

नाराज क्षत्रियों को साधने आए योगी, विरोधियों पर बरसे

मुंडाली: आखिर वही हुआ जिसका अंदाजा बारहा के ठाकुर लगाए बैठे थे। भाजपा विरोधी स्वरों को सुर दे रहे क्षत्रियों की मान-मनव्वल के लिए सीएम आदित्यनाथ योगी उनके बीच सिसौली पहुंचे और सपा, बसपा, कांग्रेस द्वारा किए गए तुष्टिकरण और भाजपा के विकास और विरासत की याद दिलाकर उन्हें पूरी तरह साधने की कोशिश की। मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को जिताने की अपील कर योगी अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

भाजपा से क्षत्रियों की नाराजगी दूर करने के लिए सीएम आदित्यनाथ योगी ने गुरुवार को गढ़-मेरठ रोड स्थित सिसौली के ऐतिहासिक पीआरडी मैदान से बारहा के क्षत्रियों को चिर परिचित अंदाज में साधा। सीएम योगी ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे से जहां जनसमूह में देशभक्ति की भावना जाग्रत की वहीं मेरठ में 1857 की क्रांति व क्रांतिवीरों का जिक्र कर धनसिंह कोतवाल और अन्य शहीद सैनिकों को नमन किया।

योगी ने शहीद किरनपाल सिंह तोमर, कर्मवीर महात्मा लटूर सिंह के साथ सिसौली के शहीद सैनिक अनिल तोमर की पवित्र धरा को भी नमन किया। तत्पश्चात योगी ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान रामायण सीरियल में अपनी कला के माध्यम से राम को जीवंतता प्रदान करने वाले अरुण गोविल को भाजपा ने इस बार मेरठ-हापुड़ लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है जो यहां की जनता के प्रतिनिधित्व के साथ धर्मप्रचार भी करेंगे।

कहा कि संयोग देखिए अरुण गोविल उस वक्त में मेरठ से लोकसभा प्रत्याशी हैं जब कल ही रामनवमी में सूर्य की किरणों से आयोध्या में श्रीराम का तिलक हुआ है। जिसमें 15 लाख श्रद्धालु शामिल हुए हैं। फिर योगी केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसान, मजदूर, छात्र, महिला आदि को दी जाने वाली तमाम सरकारी योजनाओं पर चर्चा की। किसान सम्मान निधि से लेकर किसान बीमा योजना, आपदा राहत कोष, महिला सशक्तिकरण से लेकर मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान करने वाली उज्जवला योजना, महिला सुरक्षा, व्यापार को बढ़ावा देने के साथ राहत व सुरक्षा, मजदूर कामगार कल्याणकारी योजनाओं पर खुलकर बोले।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय व पीएम आवास के तहत गरीबों को आशियाना प्रदान करने की याद दिलाना उनके भाषण का हिस्सा रहे। कल्याणकारी योजनाओं के बखान के साथ योगी ने विरोधी दलों सपा, बसपा कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया। कश्मीर से धारा 370 हटाना सपा, बसपा, कांग्रेस के वश की बात कहते हुए देशवासियों को मुफ्त राशन की याद दिलाई। मुफ्त राशन योजना के जिक्र के साथ धुर-विरोधी पाकिस्तान को भी निशाने पर लिया। योगी ने कहा कि 1947 में बंटवारे के दौरान देश का सुदृढ भाग पाकिस्तान को दे दिया गया। वहां जनसंख्या भी कम थी और है, लेकिन पाकिस्तान में लोग आज भी भूखों मर रहे हैं।

जबकि भारत की सरकार आज भी अपने नागरिकों को मुफ्त राशन का लाभ दे रही है और आगामी पांच वर्षों तक देती रहेगी। योगी ने कहा कि यहां दो तरह के लोग हैं, एक वे जिन्हें राष्ट्र प्रथम है दूसरे वे जिन्हें परिवार प्रथम है। जिन्हें राष्ट्र प्रथम है उन्होंने देश-प्रदेश में रैपिड रेल, एक्सप्रेसवे, सड़कों यानि देश के निर्माण और प्रगति की बयार बहा रखी है। परिवार प्रथम वाले लोग जनता को बरगलाने में लगे हैं।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित करना चाहते हैं। उनके कुशल नेतृत्व में बहुत तेजी से देश का विकास हो रहा है। कहा कि फैसला आपके हाथ है देश के विकास, सुरक्षा, सशक्तिकरण को वोट करेंगे या दूसरे लोगों को। योगी के भाषण से गदगद जनता ने जय श्रीराम और मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारों के साथ 21 मिनट का संबोधन पूर्ण कर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

पुलिस ने फटकारी लाठियां बस लौटाई

योगी की रैली में शामिल होने जा रहे भाजपाइयों की पुलिस ने किठौर में हापुड़ तिराहे पर बस रोक ली। कारण पूछने पर कानून व्यवस्था का हवाला दिया। भाजपा कार्यकर्ता अफसर नवाब, नन्हें, सुनील आदि ने विरोध किया तो पुलिस ने उनपर लाठियां फटकारीं और बस को वापस लौटा दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मल्टी टैलेंटेड हैं मैडोना

1 अक्टूबर 1992 को जन्मी मैडोना सेबेस्टियन साउथ फिल्म...

आदित्य श्रीवास्तव को ‘सत्या’ से मिली पहचान

छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर क्राइम शो 'सीआईडी'...

‘अक्का’ के जरिये होगा कीर्ति सुरेश का ओटीटी डेब्यू

तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम...

‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी जेमी लिवर

19 अक्टूबर 1987 को कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर...
spot_imgspot_img