Sunday, May 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपेपर लीककांड में एसटीएफ ने दो दबोचे

पेपर लीककांड में एसटीएफ ने दो दबोचे

- Advertisement -
  • पहले भी करा चुके हैं कई परीक्षाओं के पेपर लीक
  • स्कार्पियों से जा रहे थे हरिद्वार, मोदीपुरम के समीप गिरफ्तार गए

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड के दो और आरोपी गुरुवार को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मोदीपुरम से गिरफ्तार किए हैं। ये दोनों आरोपी पहले भी कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करा चुके हैं। बताया जाता है कि दोनों बेहद शातिर हैं और फर्जी आधार कार्ड का यूज होटल आदि में ठहरने के लिए करते हैं। इनकी गिरफ्तारी एसटीएफ की मेरठ यूनिट की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

10 12

एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि अजीत कुमार उर्फ अजीत चौहान पुत्र राजदेव व अजय चौहान पुत्र त्रिवेणी चौहान निवासीगण दुहावर बिदोरी थाना नवडिया जिला जौनपुर शामिल हैं। दरअसल, एक सूचना के आधार पर पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम फ्लाईओवर के समीप से इन्हें दबोचा गया है। ये लोग काले रंग की स्कार्पियो से आ रहे थे। दिल्ली की ओर से यह गाड़ी आती दिखाई दी। पहले से जाल बिछाए बैठी एसटीएफ की टीम ने गाड़ी को घेरकर उसमें बैठे अजीत कुमार व अजय चौहान को दबोच लिया।

एएसपी एसटीएफ ने बताया कि अजीत चौहान व अजय चौहान ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रदेशों की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में सेटिंग कर पेपर आउट कराने का कार्य किया है। इनका कोलकाता पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों की कई प्रिंटिंग प्रेसों में संपर्क है। अभियुक्त अजीत चौहान द्वारा दूसरे नाम पते सये एक फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा है। जिसको यह भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट कराने के संबंध में आने जाने के लिए फ्लाइट, ट्रेन व ठहरने के होटल आदि में बुकिंग करने के लिए उसका यूज करते थे।

11 12

चलाते थे कम्प्यूटर लैब

  • यह भी जानकारी मिली है कि अजीत चौहान व अजय चौहान ने मोनू शर्मा ऊर्फ मोनू पंड़ित पुत्र महावीर निवासी अभयपुरा थाना नौझील मथुरा के साथ पार्टनरशिप में बरानस में बीएमएल सॉल्यूशन के नाम से कम्प्यूटर लैब चलायी थी।
  • मोनू शर्मा उर्फ मोनू पंडित के साथ मिलकर हरियाणा में साल 2021-22 में आयोजित वेटनरी की परीक्षा का पेपर भी आउट कराया था जो बाद में निरस्त हो गया।
  • साल 2018 में उत्तर प्रदेश एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर भी अजीत चौहान व अजय चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर ब्लोसिंग स्क्वायर प्रा.लि. प्रेस कंपनी कोलकाता पश्चिम बंगाल से लीक कराया था, जिसके संबंध में थाना चोलापुर जनपद वाराणसी पर पंजीकृत मुकदमे में दोनों जेल गए थे।
  • साल 2024 में बिहार में बीपीएससी द्वारा आयोजित टीआरआई-3 शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर भी अजीत चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर आउट कराया था, जिसके संबंध में पटना बिहार में अभियोग दर्ज है।
  • अजीत चौहान व अजय चौहान अपने साथी मोनू ढाकला, मोनू शर्मा उर्फ मोनू पंडित, रोबिन एवं गौरव चौधरी के साथ मिलकर माह फरवरी 2024 में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आउट पेपर अभ्यार्थियों को नेचनर वेली रिसॉर्ट मानेसर हरियाणा में ले जाकर पढ़वाया था।
  • की जा रही है पूछताछ

अभियुक्तों से अन्य घटनाओं और इनके गैंग द्वारा पेपर लीक प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले अन्य गैंग के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। -ब्रिजेश सिंह, एएसपी, एसटीएफ

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments