Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsपाकिस्तानी महिला टीम ने जीता टॉस, बैटिंग करने का लिया फैसला

पाकिस्तानी महिला टीम ने जीता टॉस, बैटिंग करने का लिया फैसला

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज रविवार को महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत हुई है। भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान की टीम से है। यह मैच दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है। भारतीय महिला टीम इस मैच को जीतना चाहेगी। हालांकि दोनों टीमों के बीच जो पिछला मुकाबला हुआ था, उसमें भारतीय टीम को हार मिली थी।

इस प्रकार हैं दोनों देशों की टीमें

भारत: शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकार, राजेश्वर गायकवाड़।

पाकिस्तान: मुनीबा अली (विकेटकीपर), जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आयशा नसीम, आलिया रियाज, सादिया इकबाल, फातिमा सना, ऐमान अनवर और नाशरा संधू।

आज के मैच में पाकिस्तान की महिला टीम ने जीता टॉस, करेगी बैटिंग

पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम में स्मृति मंधाना नहीं खेल रही हैं। वह चोटिल हैं। हरलीन देओल को मौका दिया गया है। ओपनिंग यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा करती दिखेंगी।

कभी जीत नहीं पाए भारत-पाकिस्तान

भारत की अगुआई हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की अगुआई बिस्माह मारूफ कर रही हैं। भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को कभी जीत नहीं पाये। पाकिस्तान तो कभी उप विजेता भी नहीं रहा है।

बल्लेबाज बिस्माह से टीम को अच्छे प्रदर्शन की आस रहेगी। इसके अलावा निदा दार पर भी सभी की निगाहें रहेंगी। निदा स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और टीम के लिए कई अहम मैचों मे रन भी बना चुकी हैं।

न्यूलैंड्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। इसके बाद भी यहां बड़े स्कोर वाला मैच हो सकता है। यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत प्रतिशत ज्यादा अच्छा है।

चोट से चिंतित भारतीय खेमा

भारतीय टीम प्रबंधन खिलाड़ियों की चोट को लेकर चिंतित है। हरमनप्रीत कंधे की चोट से परेशान थीं तो उप कप्तान सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की अंगुली में चोट है। हालांकि हमरमनप्रीत चोट से ठीक हो गई हैं। उन्होंने अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी भी की। लेकिन मंधाना इस मैच से बाहर हो सकती हैं।

प्रदर्शन से नीलामी में होगा फायदा

भारतीय टीम अपने पहले खिताब की तलाश में है। पिछली बार उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था। हरमनप्रीत की टीम इस बार खिताब जीतने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इस मैच के बाद अगले दिन सोमवार को पहली महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी और ऐसे में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को नीलामी में फायदा हो सकता है। इस मैच पर महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजियों की भी नजरें रहेंगी।

टी20 विश्व कप में दोनों छह बार भिड़ चुके

टी20 विश्व कप में दोनों टीमें छह बार आमने सामने आ चुकी हैं। इनमें से टीम इंडिया ने चार मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को दो मैचों में जीत मिली। 2012 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को गॉल में और 2016 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को दिल्ली में हराया था। वहीं, भारत ने पाकिस्तान को 2009 टी20 विश्व कप में टॉन्टन में, 2010 में बैसेटेरे में, 2014 में सिलहट में और 2018 में प्रोविडेंस में हराया था।

ये हैं दोनों टीमों के बीच आंकड़े

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक टी20 में कुल 13 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 10 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान की टीम को तीन मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला पिछले साल सिलहट में खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच टी20 मुकाबले में भारत ने चार, जबकि पाकिस्तान ने एक मैच जीता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments