- श्री राधा माधव सेवा परिवार की तरफ से भजन संध्या का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: श्री राधा माधव सेवा परिवार शामली के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पंचामृत अभिषेक एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। गुरुवार की रात को शहर के माजरा रोड स्थित बैंकट हॉल में पंचामृत अभिषेक एवं भजन संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विजय कौशिक ने किया। जिसमें उन्होंने पंचामृत से भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया और श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सुंदर कार्यक्रम के लिए। भजन गायक सचिन नामदेव ने भगवान श्री कृष्ण के सुंदर-सुंदर भजनों से सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। देर रात तक भक्ति में माहौल बना रहा। बाद में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। महाआरती पूर्व सभासद मनोज मित्तल एवं समाजसेवी मनोज वर्मा ने की।
इस अवसर पर रमेश चंद विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, विपिन गोयल मोनू, संजय संगल, सचिन जिंदल, मुकेश जांगिड़, विनोद तोमर, वीरेंद्र विश्वकर्मा, प्रमोद धीमान, अंकुर गोयल, गोविंद मंगल, नीरज पुरी, भूपेंद्र मलिक, दीपक जैन, भारत शर्मा, रवि संगल आदि मौजूद रहे।