Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurपंचायत चुनाव: रविवार को प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

पंचायत चुनाव: रविवार को प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

- Advertisement -
  • तगड़ी सुरक्षा और कोविड से बचाव के साथ होगी मतगणना

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: तगड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव की मतगणना आज रविवार को होगी। इस बाबत प्रशासन ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। 271 टेबल पर 1355 कर्मचारियों को मतगणना के लिए लगाया जाएगा। कोविड से बचाव के पूरे इंतजाम किए गए हैं। बिना जांच के किसी भी प्रत्याशी व मतगणना अभिकर्ता को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हर केंद्र पर एक एंबुलेंस, आक्सीजन भी उपलब्ध रहेगी।

दो मई यानि कि आज रविवार सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो जाएगी। पंचायत चुनाव की यह गणना जिले के सभी 11 ब्लॉकों पर होगी। जिले में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के 23433 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सबसे पहले ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के मतों की गणना होगी।

इसके बाद ग्राम प्रधान, फिर बीडीसी और सबसे अंत में जिला पंचायत सदस्यों के वाटों की गिनती होगी। मतणगना के लिए मतदन केद्रों पर सफाई कर्मियों, पेयजल एवं मोबाइल शौचालय की व्यवस्था रहेगी। सभी मतगणना स्थलों को पूरी तरह से सैनेटाइज किया गया है। इसके साथ ही हर मतगणना स्थल पर एक एंबुलेंस, कोविड टीम और जरूरी दवाई व बचाव के उपकरण भी मौजूद रहेंगे।

  • ग्राम पंचायत—884
  • प्रत्याशी –6820
  • ग्राम पंचायत सदस्य —11262
  • प्रत्याशी–11206
  • क्षेत्र पंचयत –1207
  • प्रत्याशी —4913
  • जिला पंचायत वार्ड –49
  • प्रत्याशी—–494

यहां होगी मतगणना

  • नानौता के रामकृष्ण इंटर कॉलेज
  • देवबन्द के गोकुल चन्द रहती देवी कन्या राजकीय इंटर कॉलेज
  • पुंवारका के ड्रीम्स कॉलेज
  • बलियाखेडी के जेवी जैन इंटर कॉलेज
  • नकुड के केएलजीएम कॉलेज
  • नागल के जनता इंटर कॉलेज
  • ब्लॉक मुजफ्फराबाद के वैदिक इंटर कॉलेज
  • साढौली कदीम के पब्लिक इंटर कॉलेज
  • सरसावा के डीसी जैन इंटर कॉलेज
  • रामपुर मनिहारान के गोचर कृषि डिग्री कॉलेज
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments