जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ,पूर्व राज्यपाल पं0 केशरी नाथ त्रिपाठी के गोलोकवासी होने पर फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी संविधान के प्रज्ञ, साहित्य के प्रति अगाध प्रेम और राजनीति के कुशल योद्धा थे उन्होंने उनके व्यक्तित्व को संविधान साहित्य और राजनीति का संगम बताया।
उन्होंने कहा कि वह बहुत ही सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी थे और सभी की यथा संभव मदद करने के गुण ने उन्हें लोकप्रियता और राजनीति के शिखर पर पहुंचाया। शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक दीपक पटेल वरिष्ठ भाजपा नेता रणजीत सिंह फूलपुर सांसद मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव चंद्रिका पटेल कुशाग्र श्रीवास्तव रहे।