जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को यूपी के आगरा में एक हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया गया है कि, आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में पैराशूट जम्पिंग के दौरान कमांडो का पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझ गया। जिसके बाद हाईटेंशन लाइन से कमांडो नीचे गिरे।
यह देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद किसानों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। बता दें कि, इस हादसे में कमांडो अंकुर शर्मा को उपचार के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी जान चली गई है।